वीआर तकनीक से फिल्म देखने का तरीका बदल गया

बीजिंग, 30 मार्च . चीन में वर्चुअल रियलिटी (वीआर) तकनीक की हार्डवेयर उद्योग श्रृंखला परिपक्व हो रही है. इससे वीआर फिल्म धीरे से तमाम लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है.

हाल में चीनी राष्ट्रीय फिल्म ब्यूरो ने वीआर फिल्म के व्यवस्थित विकास को बढ़ावा देने के बारे में सूचना जारी की. इससे फिल्म प्रबंधन और समर्थन के दायरे में वीआर फिल्म आधिकारिक तौर पर शामिल की गई. चीन में पहला वर्चुअल रियलिटी मल्टीप्लेक्स फ्यूचर सिनेमा कुछ समय पहले शैनशी प्रांत के शीआन शहर में खुला. यह सिनेमाघर संस्कृति और प्रौद्योगिकी को एकीकृत करके दर्शकों को फिल्म देखने का अलग अनुभव प्रदान करता है. फिल्म देखने के तरीके को “स्थिर दृश्य” से उन्नत कर “गतिशील इमर्सिव अनुभव” में बदलता है.

बताया जाता है कि अब वीआर तकनीक का प्रयोग व्यापक तौर पर फिल्म बनाने में किया जाता है. इससे न सिर्फ फिल्म बनाने का समय और लागत कम होगी, बल्कि निर्देशक के अनोखे विचारों को साकार करने में भी मदद मिलेगी.

प्रसिद्ध बौद्धिक संपदा अधिकार विश्लेषण एजेंसी (आईपीआरडेली) द्वारा जारी “वैश्विक वीआर शूटिंग तकनीक के आविष्कार पेटेंट रैंकिंग” में चीनी नवप्रवर्तकों द्वारा वीआर शूटिंग से संबंधित पेटेंट आवेदनों की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है.

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/