देहरादून, 16 मार्च . लोकसभा चुनाव की तारीखों का शनिवार को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया. इस बार भी देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे. अगर उत्तराखंड की बात करें तो पहले चरण में 19 अप्रैल को पांच सीटों पर मतदान होंगे.
देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी. पुरुषोत्तम ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए आयोग की सभी तैयारी पूरी हो गई है. इस बार लोकसभा चुनावों में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 83,21,207 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 40 लाख और पुरूष मतदाताओं की संख्या 43 लाख है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में युवा मतदाताओं की संख्या 1,45,220 है. दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 79,965 है और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 297 है. वहीं, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की कुल संख्या 65,177 है. कुल सर्विस मतदाता 93,357 हैं. 2019 के मुकाबले इस बार 5,55,784 मतदाता बढ़े हैं. हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ सकता है.
अधिकारी ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में कुल 11,729 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
–
स्मिता/एबीएम