गुजरात में महानगरपालिका, नगर पालिका और पंचायत चुनाव के लिए मतदान जारी

गांधीनगर, 16 फरवरी . गुजरात में रविवार को महानगरपालिका, नगर पालिकाओं और तालुका पंचायतों में वोटिंग जारी है, मतगणना 20 फरवरी को होगी. इस चुनाव में कुल 5,084 उम्मीदवार मैदान में हैं.

चुनाव प्रचार 14 फरवरी की शाम समाप्त हो गया था, जिसके बाद सभी उम्मीदवारों और पार्टियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने के लिए आखिरी समय तक प्रयास किए. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ देखने को मिली, और मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया.

मेहसाणा जिले में भी स्थानीय स्वशासन चुनावों के लिए मतदान किया जा रहा है. यहां वडनगर और खेरालु नगर पालिकाओं के आम चुनावों के साथ-साथ जिला और तालुका पंचायतों के उपचुनाव भी हो रहे हैं. वडनगर नगर पालिका के 7 वार्डों में से 7 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.

इसके अलावा मेहसाणा जिले के स्थानीय चुनावों में 1,20,751 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. 26-मलेकपुर (ख) जिला पंचायत सीट पर भी मतदान हो रहा है, जिसमें खेरालु और वडनगर नगर पालिकाएं शामिल हैं. इसके अलावा, 6-दाभोदा-2, 10-कुडा जूठ, 9-मोलीपुर, 14-कुकरवाड़ा-1, 6-जोताना-2, 11-मर्तोली, 3-अगोल और 22-नानिकाडी तालुका पंचायत सीटों पर भी वोटिंग जारी है.

इस चुनाव के लिए 127 मतदान केंद्र और 68 मतदान स्थल बनाए गए हैं. खेरालु नगर पालिका के वार्ड 6 और वडनगर नगर पालिका के वार्ड 7 में भी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

चुनाव आयोग और स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं. मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है, और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत किया गया है.

पीएसएम/केआर