करनाल, 19 जनवरी . हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) के लिए मतदान प्रक्रिया रविवार को संपन्न कराई जा रही है. इसके लिए प्रदेशभर में कुल 390 बूथ बनाए गए हैं. इस दौरान न्यूज एजेंसी से बातचीत में प्रत्याशियों वोट अपील भी की.
कुरुक्षेत्र के वार्ड नंबर 17 के उम्मीदवार गुरजंट खालसा ने को बताया कि मैं गुरजंट सिंह खालसा आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहा हूं. सभी से विनती है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
एचएसजीपीसी की मतदान प्रक्रिया ईवीएम से संपन्न कराई जा रही है. इस चुनाव में चार प्रमुख सिख नेताओं बलजीत सिंह दादूवाल, जगदीश सिंह झींडा, बलदेव सिंह कायमपुरी और दीदार सिंह नलवी गुटों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
‘एचएसजीपीसी’ चुनाव के लिए कुरुक्षेत्र जिले में कुल पांच वार्ड बनाए गए हैं, जिसमें थानेसर, शाहाबाद, लाडवा, पिहोवा और मूतर्जापुर शामिल हैं. जिले में कुल सिख मतदाताओं की संख्या 47,170 है, जिसमें पुरुष मतदाता 22,300 और महिला मतदाता 24,870 हैं.
कुरुक्षेत्र के साथ करनाल में भी मतदाता सुबह से ही लाइन में लगकर वोट कर रहे हैं. करनाल में वार्डों की संख्या चार है, वहीं करीब 45,000 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. यहां पर 44 अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं. अधिक संख्या में पुलिस की तैनाती भी की गई है, जिससे समय पर निष्पक्षता से चुनाव संपन्न कराया जा सके.
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एचएसजीपीसी) की अधिसूचना 18 दिसंबर को जारी हुई थी. प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया 20 से 28 दिसंबर तक चली, जिसकी जांच 30 दिसंबर तक चली. 19 जनवरी (रविवार) को सुबह आठ बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. सभी वोटिंग केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद वोटों की गिनती की जाएगी.
–
एससीएच/केआर