रायपुर, 19 अप्रैल . छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है. इस संसदीय क्षेत्र के कई इलाके नक्सल प्रभावित हैं. राज्य में लोकसभा की 11 संसदीय सीटें हैं और पहले चरण में बस्तर में मतदान हो रहा है.
मतदान को लेकर लोगों में उत्साह है. यही कारण है कि मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी करें नजर आने लगी. इस सीट पर भाजपा के महेश कश्यप का कांग्रेस के कवासी लखमा से मुकाबला है.
बस्तर संसदीय क्षेत्र में कुल आठ विधानसभा सीटें आती हैं. जहां कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 72 हजार 207 है. इनमें पुरुष मतदाता सात लाख 476 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या सात लाख 71 हजार 679 है.
पहली बार मतदान करने वाले 47,010 मतदाता हैं. 100 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं की संख्या 119 है.
चुनाव मैदान में कुल 11 उम्मीदवार हैं. इस संसदीय क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता से अधिक है. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1,961 है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा. वहीं कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान दोपहर तीन तक ही होगा.
–
एसएनपी/एफजेड