भोपाल, 13 मई . मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आठ संसदीय क्षेत्र में मतदान हो रहे हैं. मतदान के दौरान कई रंग नजर आए और एक मतदाता तो इतने छोटे कद का था कि वह अपने परिजनों की गोद में मतदान करने पहुंचा.
चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा में मतदान हो रहा है. मंदसौर संसदीय क्षेत्र के नीमच के मतदान क्रमांक 177 में छोटे कद के मतदाता विकास खाती मतदान करने पहुंचे.
विकास 24 वर्ष के हैं. मगर, उनका कद बहुत छोटा है. वे गोद में मतदान करने पहुंचे. खरगोन संसदीय क्षेत्र के बड़वानी के कई ग्रामीण इलाकों में आदिवासी महिलाएं खास श्रृंगार करके पहुंची. उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वो किसी उत्सव में शामिल होने जा रही हैं क्योंकि वे पारंपरिक वेशभूषा में थी और मतदान को उत्सव के तौर पर मना रही हैं.
रतलाम संसदीय क्षेत्र के झाबुआ में 109 वर्ष की बुजुर्ग मतदाता गंगाबाई पाटीदार ने सारंगी में पहुंचकर मतदान किया. उनके साथ परिवार के कई सदस्य मौजूद रहे.
–
एसएनपी/एबीएम