Patna, 28 जून . बिहार विधानसभा से पहले चुनाव आयोग घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन पर विचार कर रहा है. इस पर सियासत तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने Saturday को कहा कि विपक्षी पार्टियां लोगों को भ्रमित कर चुनाव में लाभ लेना चाहती हैं. Political लाभ के लिए आपत्ति दर्ज नहीं करनी चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि विपक्षी पार्टियां Government पर आरोप लगाकर लोगों को भ्रमित कर चुनाव में लाभ लेना चाहती हैं. चुनाव आयोग सत्यापन करता रहा है. बहुत लोग ऐसे हैं जो माइग्रेट कर गए हैं और उनका नाम लिस्ट में चल रहा है. कई फर्जी मतदाता भी हैं. ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए चुनाव आयोग हर घर जाकर मतदाता का सत्यापन करेगा और उन लोगों का नाम लिस्ट से कट जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान से कहीं कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. चुनाव आयोग के इस अभियान में सहयोग करना चाहिए, Political लाभ के लिए आपत्ति दर्ज नहीं करनी चाहिए.
सत्यापन अभियान पर सांसद असदुद्दीन ओवैसी के “पीछे के दरवाजे से एनआरसी लाने की कोशिश” वाले बयान पर उन्होंने कहा कि सत्यापन अभियान को एनआरसी से जोड़कर इसकी व्याख्या नहीं करनी चाहिए. एनआरसी अलग चीज है और वोटर लिस्ट का सत्यापन अलग.
आयुष्मान कार्ड का जिक्र करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “Prime Minister द्वारा आम लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड लॉन्च किया गया है. इसके तहत उन परिवारों को पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है जो स्वास्थ्य सेवा का खर्च वहन नहीं कर सकते. Government लगातार प्रयास कर रही है कि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल हों. इसके लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. यह एक बहुत अच्छी पहल है और लोगों को भी खुद इसका लाभ उठाना चाहिए. इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता लानी चाहिए.”
Policeकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार Government लोगों को रोजगार और नौकरी दे रही है. अलग-अलग विभागों में निरंतर यह काम हो रहा है. Chief Minister का यह कदम स्वागत योग्य है, लोगों को लाभ मिल रहा है.
पूर्व मंत्री ने पश्चिम बंगाल में लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दुष्कर्म को आपत्तिजनक बताते हुए इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पश्चिम बंगाल की Government को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.
–
एएसएच/एकेजे