मधुबनी, 26 अगस्त . बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर इंडिया गठबंधन ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहा है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में यह यात्रा Tuesday को मधुबनी पहुंची. इस दौरान यात्रा में शामिल इंडी गठबंधन के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने से बातचीत में कहा कि यह एक क्रांति की शुरुआत है. यह कोई राजनीतिक लड़ाई नहीं है. यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है. यह संविधान की रक्षा की लड़ाई है. यह एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत को कायम रखने की लड़ाई है. यह लड़ाई सिर्फ मताधिकार की रक्षा के लिए नहीं है, बल्कि लोगों के अधिकारों और उनके कल्याण की रक्षा के लिए भी है. इस लड़ाई में बिहार की जनता जीतने वाली है.
कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में हम इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर बिहार की जनता को वोट चोरी के बारे में बड़े पैमाने पर जानकारी दे रहे हैं. चुनाव आयोग डिजिटल डाटा नहीं दे रहा बल्कि हमसे ही सवाल कर रहा है. देश में वोट चोरी से सरकारें बन रही हैं. इसके लिए इंडिया गठबंधन बिहार की जनता को आगाह करने के लिए वोटर अधिकार यात्रा निकाल रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए भाजपा का बहिष्कार करना चाहिए.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु कहते हैं कि वोटर अधिकार यात्रा के माध्यम से हम जनता को यह समझाना चाहते हैं कि जब वोट की चोरी होती है, तो यह लोगों के हर अधिकार की चोरी है. वोट चोरी में शामिल सरकार लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं करती है और न ही उन्हें उचित सेवाएं प्रदान करती है.
वोटर अधिकार यात्रा पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार कहते हैं कि अगर कोई फिसलता है या लड़खड़ाता है, तो हम उसे थाम लेते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. असली मुद्दा यह है कि इंडी गठबंधन उन लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए एकजुट हुआ है, जिनसे उन्हें वंचित किया गया था.
–
एएसएच/एबीएम