Patna, 23 अगस्त . बिहार में इन दिनों सियासत का तापमान बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ राज्य की सड़कों पर जारी है. इस यात्रा के जरिए विपक्ष ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहा है.
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने से कहा, “अगर आपने कहीं 1-2 किलोमीटर की चमचमाती सड़क बना दी है, तो क्या आपने अपने पैसे से बनाई है? क्या ये कोई एहसान है? ये तो आपकी जिम्मेदारी है. बिहार के मंत्रियों की भाषा बेहद अहंकारी और शर्मनाक है. बिहार में Government बदलने जा रही है.”
कांग्रेस महिला मोर्चा प्रमुख अलका लांबा ने बताया कि यात्रा कटिहार से पूर्णिया की तरफ बढ़ रही है. उन्होंने ऐलान किया कि 26 अगस्त को प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस यात्रा में शामिल होंगी.
अलका लांबा ने कहा, “25 अगस्त को यात्रा में ब्रेक रहेगा, लेकिन 26 को प्रियंका गांधी वाड्रा खुद बिहार आएंगी. इंडिया गठबंधन के सभी Chief Minister इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे. माहौल बन चुका है, ये Government अब बदल जाएगी. हम वोट की पूरी पहरेदारी करेंगे और ‘वोट चोरी’ करने वालों को घुटनों पर लाएंगे.”
अलका लांबा ने बिहार की सड़कों पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, “सड़कें तो हैं, लेकिन क्या वो बेटियों के लिए सुरक्षित हैं? क्या उन रास्तों से बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है? सड़क का क्या फायदा जब उस पर चलकर इंसान दवाई, पढ़ाई या कमाई के लिए ही नहीं जा सकता?”
Supreme court की टिप्पणी पर बात करते हुए अलका लांबा ने कहा, “Political दलों में कमियां हैं और हम उन्हें सुधारने की जिम्मेदारी खुद ले रहे हैं.”
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा, “इस यात्रा से बिहार के लोगों को एक नई उम्मीद मिली है. चुनाव आयोग को बार-बार Supreme court की फटकार मिल रही है. बिहार के युवा जाग चुके हैं. हर वर्ग बोल रहा है, वोट चोर, गद्दी छोड़.”
राजद के एमएलसी कारी सोहैब ने कहा, “इस यात्रा में लाखों लोग शामिल हो रहे हैं. जनता को अब मालूम हो चुका है कि यह Government ‘वोट चोरी’ करके बनी है. इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में Government बनेगी और हम ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे.”
–
वीकेयू/एबीएम