![]()
Lucknow, 2 सितंबर . उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मंत्री अनिल राजभर ने Tuesday को संभल मामले और बिहार में विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कड़ा हमला बोला. तीनों नेताओं ने कांग्रेस और सपा पर तुष्टीकरण व भ्रामक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बिहार की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है.
कैबिनेट बैठक और संभल रिपोर्ट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक है और कैबिनेट में क्या रखा जाएगा, यह बैठक में ही स्पष्ट होगा. संभल की रिपोर्ट Chief Minister योगी आदित्यनाथ को सौंपी जा चुकी है. आगे के विषयों पर निर्णय कैबिनेट के बाद बताया जाएगा.
उन्होंने बिहार की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यह पूरी तरह ‘फ्लॉप शो’ साबित हुई है. कांग्रेस के स्थाई नेता और नेता विपक्ष मीडिया में बने रहने के लिए ऐसी यात्राएं कर रहे हैं. राहुल गांधी Maharashtra पर बोलना बंद कर चुके हैं क्योंकि जिस एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर वह बयान दे रहे थे, उसने माफी मांगते हुए अपनी रिपोर्ट वापस ले ली. राहुल गांधी संवैधानिक संस्थाओं और केंद्र Government को बदनाम करने की आदत से बाज नहीं आते.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह फ्रस्ट्रेशन में हैं. वह बिहार से लौटे हैं, लेकिन वहां प्रचंड बहुमत से एनडीए की Government बनने जा रही है. अखिलेश को बिहार यात्रा से पहले यूपी में अपने कार्यकाल की गतिविधियों पर मंथन करना चाहिए था. उनकी Government में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई थीं. एक Lok Sabha चुनाव तो निर्विरोध करा दिया गया था, भाजपा प्रत्याशी को नामांकन तक नहीं करने दिया गया.
संभल की रिपोर्ट को लेकर पाठक ने कहा कि कैबिनेट में आने के बाद उस पर चर्चा होगी. उन्होंने कांग्रेस और सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि “इन दलों ने तुष्टीकरण की राजनीति की है. हिंदू आहत महसूस करते हैं और जनसांख्यिकी में असफल बदलाव लाने की कोशिश सपा ने की.
प्रदेश Government में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि संभल की रिपोर्ट जब आएगी तो किसी से छुपेगी नहीं. रिपोर्ट देखकर सबकी आँखें खुली रह जाएंगी. रिपोर्ट के आधार पर Government सख्त कार्रवाई करेगी. जिन लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर किया गया, जो पलायन कर गए, उन्हें वापस लाया जाएगा और उन्हें रहने का सुरक्षित वातावरण दिया जाएगा.
–
पीएसके