कांग्रेस को वोट दें, मजबूत और एकजुट भारत बनाएं : सोनिया गांधी

नई दिल्ली, 7 मई . लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की जनता से एक भावुक अपील की है. उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर देश की जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. इस दौरान वह भाजपा पर भी हमलावर नजर आईं.

उन्होंने कहा, “आज देश के हर कोने में युवाओं में बेरोजगारी, महिलाओं पर अत्याचार, दलित, आदिवासी, पिछड़े और माइनॉरिटी भयंकर भेदभाव झेल रहे हैं.“

सोनिया ने आगे कहा, “ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की नीयत की वजह से है. उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल करने के पीछे है. उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है.“

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है.“

उन्होंने आगे कहा, “हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है. कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है. सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें और साथ मिलकर मजबूत और एकजुट भारत बनाएं.“

एसएचके/