महाराष्ट्र में वोटों की खरीद-फरोख्त करना गंभीर विषय : गोपाल कृष्ण अग्रवाल

नई दिल्ली, 14 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच ईडी की कार्रवाई पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने से खास बातचीत में कहा कि अगर राज्य में वोटों की खरीद-फरोख्त की जा रही है तो यह गंभीर मामला है.

गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने गुरुवार को कहा, “जिस तरह से महाराष्ट्र से खबर आ रही है कि विदेशी पैसे लेकर कुछ लोग वोट की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं, अगर ईडी ने इस मामले को लेकर कार्रवाई की है तो यह एक गंभीर मामला है. मैं वोटरों से यही अपील करूंगा कि उन्हें देश के हित में ध्यान रखना चाहिए कि वह किसको वोट दें और कौन सी पार्टी देश तथा उनके साथ खड़ी है. इसके साथ ही उन्हें यह भी देखना चाहिए कि कौन सा संगठन देश के हित में काम कर रहा है और कौन सी ऐसी ताकत है जो भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रही है.”

उन्होंने कहा कि देश में इस समय बहुत मजबूत नेतृत्व है. इस नेतृत्व के अंदर देश के हित में किसी भी लेवल तक खड़े रहने की शक्ति है और वह विश्व की ताकतों के साथ अपनी बात को मजबूती के साथ रख सकता है. हालांकि, कुछ ताकतें ऐसी हैं, जो देश को वैश्विक स्तर पर कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं.

भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने दिल्ली सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कुछ तथ्य हमारे लिए चिंता का विषय हैं, अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से हर मामले में विफल हो रही है तो यह चिंता की बात है. दिल्ली की जनता हर साल गैस चैंबर में जीने को मजबूर है. इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी ही पड़ेगी, साथ ही उस गठबंधन को भी जिसका वह हिस्सा हैं. वह यह नहीं कह सकती कि हम वायनाड में उनके साथ नहीं हैं और दिल्ली में उनके साथ हैं या फिर पश्चिम बंगाल में उसके साथ हैं और दूसरे प्रदेश में उनके साथ लड़ाई है.”

डोमिनिका द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “डोमिनिका ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देगा. उसका यह फैसला बताता है कि पीएम मोदी वैश्विक स्तर पर कितने लोकप्रिय नेता हैं. पीएम को नेतृत्व में जिस तरह से भारत ने न केवल कोविड-19 का वैक्सीन विकसित किया, बल्कि देश के 140 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन भी लगाई. इसके अलावा भारत ने कई दूसरे देशों को भी वैक्सीन मुहैया कराई.”

एफएम/एकेजे