Friday , 31 March 2023

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उदयपुर कार्यकर्ता होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उदयपुर की ओर से कार्यकर्ता होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन स्वामी नारायण मन्दिर सुखाडिया समाधि पर आज किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत तीन ओंकार मंत्र एवं प्रार्थना से विवेकानंद केंद्र उदयपुर विभाग के प्रमुख डॉ पुखराज सुखलेचा ने शुरू करने के बाद सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ ने अपना परिचय मय दायित्व किया.

होली मिलन कार्यक्रम की शुरूआत राजस्थान प्रान्त की पूर्व संगठक माँ प्रांजली दीदी ने एक राष्ट्र गीत से की तथा राजस्थान प्रांत की नई संगठक माँ शीतल दीदी जो गुजरात प्रान्त से ट्रान्सफर होकर आई उनका परिचय दिया गया. उदयपुर नगर विवेकानन्द केन्द्र के संचालक सुरेन्द्र भंडारी ने सभी को होली मिलन पर शुभकामनाऐ दी. सभा के समापन पर माँ प्रांजली दीदी ने सबको उन्हे केन्द्र की गतिविधियो को सुचारू रूप से चलाने के लिये धन्यवाद दिया .

माँ शीतल दीदी ने सभी से वैसा ही सहयोग  देने की गुजारिश की ताकी उदयपुर नगर और विभाग की गतिविधियो को और अच्छा कार्य कर सके. इस अवसर पर नगर संरक्षक जमनालाल सुहालका, प्रमुख संजीव भारद्वाज, नगर सहसंचालक सेवानिवृत न्यायाधीश हिमांशु राय नागौरी, डॉ लखदार, श्रीमति सीमा भंडारी, मंजू नागौरी, श्रीमती भारद्वाज, युवा प्रमुख डॉ कमल  सिंह राठौड़, मनमोहन भटनागर, ओमप्रकाश माली उपस्थित  रहे. सभा का समापन शान्ती मंत्र एवं केन्द्र  प्रार्थना से किया गया.

Check Also

Paytm एप से ऑनलाइन फ्रॉड:OTP ट्रांसफर कर KYC पर 1.25 लाख का लोन लिया, एप अपडेट करते ही हुआ बंद

अगर आपके पास भी पेटीएम एप अपडेट करने का नोटिफिकेशन आता है तो सावधान हो …