‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- भारत के आंसुओं का बदला, आतंकियों को चेतावनी

मुंबई, 7 मई . पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया और इसे आतंक के खिलाफ करारा जवाब भी बताया. अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पोस्ट कर इसे ‘भारत के आंसुओं का बदला और आतंकियों को एक चेतावनी’ कहा.

‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भारत की भावना और उसकी ताकत हमेशा बढ़ती रहेगी और इसके सामने आतंक कायम नहीं रह सकता. देश की ताकत बताती है कि ऐसा अंधेरा फिर कभी हमारे देश की पवित्र धरती पर दाग नहीं लगा पाएगा. हम सबको दुनिया से आतंक का सफाया करने और उसकी बुराई के खिलाफ एकजुट होना होगा. आइए हमें बांटने वाली चीजों से बचें और एक साथ रहें. यह किसी धर्म या राष्ट्र के खिलाफ नहीं है, यह आतंक के खिलाफ युद्ध है.”

उन्होंने आगे लिखा, “ ‘ऑपरेशन‘ सिंदूर’ भारत के आंसुओं का बदला है और कड़ी चेतावनी है कि उनके बुरे इरादों को अब माफ नहीं किया जा सकता है.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने लिखा, “भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है. फिर भी, दशकों से हम ऐसे हमलों के शिकार होते आए हैं. दोनों देशों के बीच शांति के लिए कई पहल और बातचीत हुई. इसके बावजूद, पाकिस्तान लगातार अपनी सेना की मदद से ऐसा करता आया है, जिसकी वजह से अनगिनत निर्दोषों की जान जा चुकी है.”

उन्होंने आगे लिखा, “दुनिया को अब आतंकी कारखानों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. भारत की कार्रवाई सोची-समझी है, जिसका उद्देश्य केवल आतंकियों को खत्म करने का है, न कि नागरिकों को. हमारे सैनिकों के साथ देशवासियों ने धैर्य और साहस दिखाया. मैं देश, हमारे सशस्त्र बलों, लीडर्स के साथ खड़ी हूं. श्री राम हमें बुराई का नाश करने के लिए मार्गदर्शन दें.”

फिल्म निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर ने लिखा, “युद्ध को लेकर बिना किसी बयानबाजी के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया. यह उन क्षेत्रों और संगठनों पर एक सटीक प्रहार है, जिन्होंने निर्दोष नागरिकों को मारने वाले आतंकियों का समर्थन किया था.”

एमटी/एएस