![]()
New Delhi, 28 अक्टूबर . India में भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग हैं, जो अलग-अलग जगहों पर स्थापित हैं. कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपनी राशि के अनुसार इन ज्योतिर्लिंगों की पूजा करता है, तो उसे भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि किस राशि के लिए कौन-सा ज्योतिर्लिंग सबसे शुभ माना गया है.
मेष राशि के जातकों के लिए रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग सबसे शुभ है. यह तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है, जिसे रामनाथस्वामी मंदिर भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यहां दर्शन करने से जीवन में आ रही रुकावटें दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
वृषभ राशि के लोगों को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन जरूर करने चाहिए. यह Gujarat के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल में अरब सागर के किनारे स्थित है. यह शिवजी का पहला ज्योतिर्लिंग माना जाता है और यहां पूजा करने से आत्मबल और धन-समृद्धि प्राप्त होती है.
मिथुन राशि वालों के लिए नागेश्वर ज्योतिर्लिंग बहुत शुभ है, जो Gujarat के द्वारका और बेट द्वारका के बीच स्थित है. कहा जाता है कि यहां भगवान शिव और माता पार्वती नाग-नागिन के रूप में प्रकट हुए थे. इस ज्योतिर्लिंग की पूजा से डर और नकारात्मकता खत्म होती है.
कर्क राशि के जातकों को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह Madhya Pradesh के खंडवा जिले में नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. कहा जाता है कि इस ज्योतिर्लिंग के दर्शन से पारिवारिक सुख बढ़ता है.
सिंह राशि वालों के लिए बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग शुभ है, जो Jharkhand के देवघर में स्थित है. इसे बाबा बैद्यनाथ धाम कहा जाता है. यहां पूजा करने से रोग और कष्ट दूर होते हैं.
कन्या राशि के लोगों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए. यह आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पर्वत पर स्थित है. माता पार्वती यहां ‘मल्लिका’ और शिवजी ‘अर्जुन’ के नाम से पूजे जाते हैं.
तुला राशि वालों के लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग अत्यंत शुभ है, जो उज्जैन में शिप्रा नदी के किनारे स्थित है. यहां की सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती विश्व प्रसिद्ध है.
वृश्चिक राशि के जातकों को घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए, जो Maharashtra के औरंगाबाद जिले के वेरुल गांव में स्थित है.
धनु राशि वालों के लिए काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग सबसे पवित्र है. यह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित है. कहा जाता है कि यहां शिवजी की पूजा करने से सभी कष्ट मिट जाते हैं.
मकर राशि के लोगों को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने चाहिए, जो Maharashtra के सह्याद्रि पर्वत पर है. सूर्योदय के बाद सच्चे मन से पूजा करने पर पापों का नाश होता है.
कुंभ राशि वालों के लिए केदारनाथ ज्योतिर्लिंग बहुत शुभ है. यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है और यहां दर्शन करने से मन की शांति और आध्यात्मिक उन्नति मिलती है.
मीन राशि के जातकों को त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग जाना चाहिए. यह नासिक के त्र्यंबक गांव में, गोदावरी नदी के किनारे स्थित है. यहां दर्शन करने से इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.
–
पीआईएम/एबीएम