भोपाल, 3 मई . मध्य प्रदेश के सहकारिता, खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान का समर्थन करने और सेना का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया. साथ ही, भोपाल रेप कांड से जुड़े एनकाउंटर पर सख्त रुख अपनाते हुए अपराधियों के लिए कठोर सजा की वकालत की.
चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले बयान पर सारंग ने कहा, “कांग्रेस हर समय पाकिस्तान परस्ती की बात करती है. उनका हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर समय हिंदुस्तान के मान-सम्मान के खिलाफ बयान देती रहती है. उसके बयानों से सेना और सैनिकों का मनोबल गिरता है, और देश की एकता और अखंडता पर कुठाराघात होता है. यह सब कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति है.”
उन्होंने कांग्रेस पर देश की एकता और सेना के सम्मान को ठेस पहुंचाने की साजिश का आरोप लगाया. सारंग ने कहा, “जब पूरा देश और दुनिया हमारे सैनिकों की हौसला अफजाई कर रही है, तब सर्जिकल और एयर स्ट्राइक पर ऐसा बयान देना, सेना को हतोत्साहित करने का प्रयास है. यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है. मैं कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देता हूं कि सेना और सैनिकों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस की यह रणनीति देश की एकता और अखंडता पर कुठाराघात करती है. पहलगाम हमले के बाद ऐसे समय में इस तरह के बयान देश के लिए नुकसानदेह हैं.”
भोपाल रेप कांड से जुड़े आरोपी के एनकाउंटर पर सारंग ने और सख्त रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “पैर में गोली क्यों मारी गई? सीने पर निशाना लगाकर मारी जानी चाहिए थी. ऐसे लोग जो धर्म परिवर्तन के लिए मासूम लड़कियों को लव जिहाद में फंसाते हैं, उन्हें इस दुनिया में रहने का हक नहीं है.”
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट करते हुए भाजपा के आरोपों का करारा जवाब दिया. साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की धमकी और भारत द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी.
चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले बयान पर रावत ने कहा, “हमारे नेतृत्व ने साफ कहा है कि यह समय पुरानी बातें उठाने का नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता दिखाने का है. कांग्रेस आतंकवाद को कुचलने और पाकिस्तान पर कार्रवाई के लिए सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है. कभी-कभी अनजाने में पुरानी बातें निकल जाती हैं, लेकिन कांग्रेस का आधिकारिक रुख राष्ट्रीय एकता और आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई का है.”
–
एकेएस/