बंगाल : पश्चिम मेदिनीपुर में रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

पश्चिम मेदिनीपुर, 5 अप्रैल . रामनवमी की पूर्व संध्या पर शनिवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मिदनापुर में विश्व हिंदू परिषद ने बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन किया. श्री रामनवमी महोत्सव संघ द्वारा एक भव्य जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1,030 मोटरसाइकिलें शामिल की गईं.

मिदनापुर शहर के टीवी टावर मैदान से शुरू हुआ यह जुलूस शहर के गली-मोहल्लों से होते हुए करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय करता हुआ फिर से टीवी टावर मैदान पर समाप्त हुआ. जुलूस में शामिल मोटरसाइकिलों पर भगवा ध्वज लहरा रहे थे और पूरे शहर को भगवा रंग में रंगा हुआ देखा गया. इस रंगारंग जुलूस का उद्देश्य धूमधाम से रामनवमी मनाने के साथ-साथ हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक बनना था.

जुलूस के आयोजन में जिला पुलिस प्रशासन की भूमिका भी अहम रही. पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जुलूस के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने को सुनिश्चित किया. इस दौरान हिंदू युवा संगठन के अध्यक्ष शुभाशीष बारुई, महिला अध्यक्ष पारिजात सेनगुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

समारोह के अध्यक्ष शुभाशीष बारुई ने आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर खुशी जताते हुए कहा कि इस आयोजन में हिंदू समाज का एकजुट होना और धार्मिक उत्सव मनाना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, “आज हम इस अवसर पर सबसे बड़ी मोटरसाइकिल रैली निकाल रहे हैं. यह देखकर खुशी हो रही है कि यहां पूरा हिंदू समाज एकत्र हुआ है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में हिंदू समाज राज्य के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के आयोजन करते हुए एकजुट रहेगा.”

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक समर्पण को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता का भी संदेश दे रहा है. हम यह आशा करते हैं कि आगामी दिनों में हिंदू समाज पूरे राज्य में ऐसे ही एक रहेगा और ऐसे ही धार्मिक आयोजन करते रहेगा, जिससे सब एक रहेंगे.

पीएसएम/एकेजे