![]()
New Delhi, 28 नवंबर . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के दिल्ली प्रांत ने ट्रेनों में दिए जा रहे मांसाहारी भोजन के मुद्दे पर एक पत्र जारी किया है. यह पत्र राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की ओर से भारतीय रेल को भेजे गए नोटिस के बाद सामने आया है.
ट्रेनों में दिए जा रहे मांसाहारी भोजन में केवल हलाल प्रोसेस्ड मांस उपलब्ध कराए जाने संबंधी शिकायत पर आयोग ने त्वरित संज्ञान लेकर भारतीय रेल से स्पष्टीकरण मांगा है.
इसे लेकर विहिप ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक विशेष धार्मिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने जैसा है, जो अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक समुदायों के अधिकारों की अनदेखी करता है.
विहिप के प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस मुद्दे पर प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने अहम कदम उठाया है. उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को धन्यवाद ज्ञापन भेजते हुए आयोग की पहल की सराहना की और आशा जताई कि इससे सभी समुदायों के अधिकार सुरक्षित होंगे.
सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि विहिप का मानना है कि भारतीय रेल एक धर्मनिरपेक्ष सार्वजनिक संस्था है. उनका कहना था कि यात्रियों को अपनी पसंद के अनुसार भोजन का विकल्प मिलना चाहिए. साथ ही रेलवे को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भोजन सेवा धर्मनिरपेक्ष और खाद्य सुरक्षा मानकों के तहत हो और यदि धार्मिक प्रक्रिया-आधारित मांस परोसा जाता है तो पारदर्शिता और विकल्प दोनों उपलब्ध कराए जाएं.
सुरेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि भारतीय सभ्यता सदैव ‘अनेकता में एकता’ के सिद्धांत पर आधारित रही है.
विहिप ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि भारतीय रेल एक संतुलित, पारदर्शी और निष्पक्ष नीति अपनाएगी, जिससे सभी यात्रियों के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा.
बता दें कि पिछले दिनों social media पर एक वीडियो वायरल होने पर एनएचआरसी ने 24 नवंबर को मामले से संबंधित कार्रवाई में कहा था कि शिकायत में लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया मानवाधिकारों का उल्लंघन प्रतीत होते हैं.
एनएचआरसी ने कहा कि केवल हलाल मांस बेचने की प्रथा हिंदू अनुसूचित जाति समुदायों और अन्य गैर-मुस्लिम समुदायों की आजीविका को बुरी तरह प्रभावित करती है, इसलिए एक Governmentी एजेंसी होने के नाते रेलवे को India के संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना के अनुसार सभी धार्मिक आस्थाओं के लोगों के भोजन चुनने के अधिकार का सम्मान करना चाहिए.
–
एसएके/वीसी