रायपुर, 2 जनवरी . छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने राज्य की मौजूदा विष्णुदेव साय सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य के 2897 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है.
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने बच्चों के विरुद्ध फैसला दिया है, तो सरकार उस फैसले को बदल भी सकती है. इससे पहले कैबिनेट ने खुद के कई फैसलों को बदला है. मुख्यमंत्री खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं. फिर भी उन्होंने बच्चों की नहीं सुनी. सरकार उन बच्चों को अभी भी नौकरी में ले सकती है.
उन्होंने कहा, “प्रदेश के 2897 बच्चों को मिली हुई नौकरी विष्णु देव साय सरकार ने छीन ली. नए साल पर उन्होंने राज्य के बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया. यह देश में पहली सरकार है, जिसने मिली हुई नौकरी बच्चों से छीनने का काम किया है. यह लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि यह भर्ती कांग्रेस के समय की है. हां हमने यह भर्ती शुरू की थी, कुछ लोग न्यायालय गए थे, तो हमने कहा था कि न्यायालय का जो आदेश होगा, उसे सभी मानेंगे. जब भाजपा की सरकार आई तो उन्होंने दो किस्तों में भर्ती की. दो किस्त मेरे शासनकाल में भर्ती हुई और दो किस्त सीएम साय के शासनकाल में भर्ती हुई.”
उन्होंने कहा, “जब इन्होंने खुद भर्ती की है, तो इनको न्यायालय में खड़े होकर कहना चाहिए कि हम बच्चों को कहीं न कहीं लगाएंगे. यह लोग न्यायालय में चुप्पी साध गए. जिसकी वजह से 2897 बच्चे, जिसमें आधे से ज्यादा आदिवासी हैं, उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया. मुख्यमंत्री खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं, फिर भी उन्होंने बच्चों की नहीं सुनी. सरकार उन बच्चों को अभी भी ले सकती है. इससे पहले भी कैबिनेट ने अपने कई फैसलों को बदला है, तो वह लोग इस फैसले को भी बदल सकते हैं.”
–
पीएसएम/