गांधी नगर, 16 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सपो का उद्घाटन किया और इसके बाद दिए अपने भाषण में उन्होंने देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया.
इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने इस मुद्दे पर से बात की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री का संकल्प है कि 2030 तक देश में 500 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी बनाने का है. इस क्षेत्र में हमारे छत्तीसगढ़ का भी काफी योगदान रहेगा. हम लोग सोलर सेक्टर में बायो गैस सेक्टर में अच्छा काम कर रहे हैं. हमारे प्रदेश में बिजली की कुल खपत 5500 मेगावाट है. इसमें से करीब 15 प्रतिशत हमारी रिन्यूएबल एनर्जी आधारित है. इसको हम आगे 45 फीसदी तक बढ़ाने वाले हैं. प्रधानमंत्री के संकल्प में हमारे छत्तीसगढ़ का भी योगदान रहेगा.”
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार के कामों पर किए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण ही भारतीय जनता पार्टी ने किया है. इसके बाद हमने राज्य में एक नारा दिया है कि हमने बनाया है हम ही संवारेंगे. छत्तीसगढ़ में हमारी भाजपा ने पंद्रह वर्षों की सरकार में रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास किया है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सरकार में बिठाया है. हम ही छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास करेंगे. राज्य में हमारी सरकार को नौ महीने ही हुए हैं. इन महीनों में हमने अपने पिछले चुनावों में मोदी की गारंटी वाले वादे में बहुत सारे बड़े-बड़े काम करके दिखाए हैं, और आगे भी करते रहेंगे.
बता दें कि सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टमेंट समिट एंड एक्सपो का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद यहां आए लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित बनाने के अपने लक्ष्य को दोहराया. उन्होंने कहा कि यह एक्सपो इसी एक्शन प्लान का हिस्सा है कि कैसे भारत को 2047 तक विकसित बनाना है. इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के बारे में भी चर्चा की.
–
पीएसएम/जीकेटी