अमृत रेलवे स्टेशन से आम यात्री को मिली बड़ी सौगात : विष्णु दत्त शर्मा

कटनी, 22 मई मध्य प्रदेश के छह रेलवे स्टेशनों का अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया गया है. पुनर्विकास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन रेलवे स्टेशनों का शुभारंभ किया. कटनी जिले के कटनी साउथ स्टेशन पर आयोजित समारोह में क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा और राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने हिस्सा लिया.

पुनर्विकसित कटनी साउथ रेलवे स्टेशन के शुभारंभ के बाद क्षेत्रीय सांसद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदलने और सुविधाएं मिलने से यात्रियों को बड़ी सहूलियत और सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि देश के 1300 रेलवे स्टेशनों का स्वरूप बदला जाना है, जिनमें से 103 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात दी है. कटनी साउथ रेलवे स्टेशन का स्वरूप पूरी तरह बदल चुका है और यहां आने वाले यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं आसानी से सुलभ होंगी.

राज्य के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि इस क्षेत्र के लोगों को आज बड़ी सौगात मिली है. पूरे देश में रेलवे स्टेशन, जहां से आम जनता यात्रा करती है, वहां के स्टेशन अच्छे हों और लोगों को साफ-सुथरा वातावरण मिले, उस दृष्टि से जो अमृत स्टेशन अभियान शुरू किया गया है, उस कड़ी में मध्य प्रदेश के 6 स्टेशनों का उद्घाटन हुआ है. इस तरह रेलवे स्टेशन के पुनरुद्धार के लिए बहुत बड़ा निवेश किया गया है. कटनी जिले को एक बड़ी सौगात मिली है. अमृत रेलवे स्टेशन योजना के तहत 12.88 करोड़ रुपये की लागत से कटनी साउथ रेलवे स्टेशन को भव्य स्वरूप दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करते हुए वर्चुअल संबोधित किया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में आधुनिक सुविधाओं से लैस 103 रेलवे स्टेशन पुनर्विकसित किए गए हैं. इन्हीं में शामिल है कटनी साउथ जंक्शन, जिसे आज यात्रियों को समर्पित किया गया. कटनी साउथ स्टेशन अब पहले से कहीं अधिक आकर्षक और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो गया है, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. स्टेशन का नवीनीकरण कुल 12.88 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है. कटनी साउथ स्टेशन के लोकार्पण के साथ ही जिले को एक नई पहचान और यात्री सुविधाओं में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. रेलयात्री जितेंद्र सधवाल और तमन्ना सधवाल ने कहा है कि कटनी साउथ स्टेशन का स्वरूप ही बदल गया है, साफ-सुथरा है और यहां यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं भी हैं.

एसएनपी/एएस