एसआईआर भाजपा के लिए कब्रगाह बनेगी: वीरेंद्र सिंह

New Delhi, 5 अक्टूबर . Samajwadi Party सांसद वीरेंद्र सिंह ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर भाजपा के लिए कब्रगाह साबित होगा.

से बातचीत में सपा सांसद ने राहुल गांधी के विदेशी दौरे और इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा नेताओं के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि भाजपा को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं. अगर चिंता करनी है तो अपने कुनबे की करें. राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर देश को जगाया है.

संघ को लेकर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि अंग्रेजों से पैसा लेकर काम किया गया. अंग्रेजों के निर्देश पर देश में नफरत फैलाई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को न पहले देश ने माफ किया, न अब माफ करेगा.

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के ‘आई लव मुहम्मद’ पर दिए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि मैं उनके बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन मेरा दृढ़ विश्वास है कि ‘आई लव मोहम्मद और ‘आई लव महादेव’ कहना कोई अपराध नहीं है. अपने पैगंबर या ईश्वर से प्रेम करना कभी अपराध नहीं होना चाहिए. अगर योगी Government इसे अपराध मानती है तो लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप पर प्रतिबंध के मुद्दे पर सपा सांसद ने कहा कि भाजपा Government बच्चों के प्रति बेहद असंवेदनशील है. ये दवाएं 2007 से ही यूपीए Government के समय प्रतिबंधित थीं, लेकिन एक Political रूप से प्रभावशाली नेता की कंपनी ने इनका उत्पादन और वितरण जारी रखा.

अब दुखद घटनाओं के बाद Government दिखावे के लिए प्रतिबंध लगा रही है. कार्रवाई निर्माताओं के खिलाफ होनी चाहिए, न कि छोटे दुकानदारों, डॉक्टरों या कर्मचारियों के खिलाफ, जिन्हें मामले को छिपाने के लिए निशाना बनाया जा रहा है.

उन्होंने गोरखपुर का उदाहरण देते हुए कहा कि नकली दवाओं के कारण बच्चों की मौतें हुईं. Government कब संवेदनशील होगी? बच्चों की सेहत के प्रति Government को जवाबदेह होना चाहिए.

बरेली में सपा प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने पर उन्होंने कहा कि जब-जब Government डरती है, Police को आगे करती है. समाजवादियों का पुराना नारा है ‘सच को छिपाया नहीं जा सकता.’ Government बहुत कुछ छिपाना चाहती है, इसलिए हमारे प्रतिनिधिमंडल को रोका गया.

डीकेएम/वीसी