नई दिल्ली, 26 जुलाई . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया है. उन्होंने से बात करते हुए कहा कि दिल्ली की बदहाली के लिए सीएम केजरीवाल जिम्मेदार हैं.
उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली को बद से बदतर कर दिया है, छोटी-छोटी बारिश में दिल्ली जलमग्न हो जाती है. हम दिल्ली के बाशिंदे हैं, दिल्ली में पहले भी बारिश होती थी, लेकिन आधे से एक घंटे बाद पानी निकल जाता था. इस बार जो हालात हैं कि आधे घंटे की बारिश में सड़क पर 15-15 घंटे तक पानी जमा रहता है. हर जगह बुरा हाल है और इसका जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल का भ्रष्टाचार है.
उन्होंने कहा कि समय पर नालों की सफाई नहीं होती. पूरी दिल्ली में 18 ड्रेनेज हैं, लेकिन सफाई के नाम पर काम नहीं, सिर्फ भ्रष्टाचार होता है. पीडब्ल्यूडी, जल बोर्ड, एमसीडी, तीनों अरविंद केजरीवाल सरकार के पास हैं. तीनों ने मिलकर जनता को लूटने का काम किया है. इसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है
उन्होंने कहा कि यमुना में जो जहरीले झाग है, यह अक्सर सर्दियों में आती थी. लेकिन, अब मानसून के सीजन में भी यमुना में जहरीले झाग आ रहे हैं तो आप समझ लीजिए यमुना कितनी प्रदूषित हो चुकी है. एसटीपी प्लांट के नाम पर सिर्फ धोखा और भ्रष्टाचार किया गया है. केमिकल युक्त पानी यमुना में जा रहा है. केंद्र ने दिल्ली सरकार को हजारों करोड़ रुपये यमुना की सफाई के लिए दिए हैं. लेकिन, सब पैसा केजरीवाल हजम कर गए हैं. आप खुद देख सकते हैं कि यमुना का क्या हाल है?
जेल में सीएम केजरीवाल के वजन घटने पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल का नहीं, उनकी राजनीति का वजन घट रहा है. वह घर से ‘लो डाइट फूड’ ले रहे थे, ताकि वजन घटने को आधार बनाकर वह जमानत ले सकें. एम्स के डॉक्टर की टीम उनके स्वास्थ्य को मॉनिटर कर रही है.
–
पीएसके/एबीएम