वीरेंद्र सचदेवा ने की सिविल डिफेंस कर्मियों को नौकरी पर बहाल करने की मांग

नई दिल्ली, 4 नवंबर . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को से बातचीत की. उन्होंने सिविल डिफेंस कर्मियों की नौकरी की बहाली सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

बस मार्शलों और सिविल डिफेंस कर्मियों की बहाली पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “यह 2023 का आदेश है, जिस पर अरविंद केजरीवाल के हस्ताक्षर हैं, इसके तहत सिविल डिफेंस कर्मियों को नौकरी से निकाला गया. उन्‍होंने कहा, हम दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को यह बताने आए हैं कि यह गलत काम आपके बॉस ने किया है, और आपको इसका जवाब देना होगा. जब उपराज्यपाल ने एक नवंबर तक सिविल डिफेंस कर्मियों को बहाल करने का निर्देश दिया था, तो देरी का कारण क्या है. आज चार तारीख हो गई है. इनकी बहाली नहीं हुई है. गरीबों को रोजाना नुकसान हो रहा है. दिन के हिसाब से पैसे मिलते हैं. दिल्ली सरकार जल्द ही सिविल डिफेंस कर्मियों को बहाल करें. लेकिन सरकार की नियत नहीं है. हम उनसे निवेदन करते हैं कि सिविल डिफेंस कर्मियों को तुरंत बहाल किया जाए.

ग्रेटर कैलाश में छठ पूजा घाट पर आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के निरीक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “इससे पता चलता है कि ये लोग पूर्वांचल विरोधी हैं. इस त्यौहार का महत्व सिर्फ पूर्वांचल तक सीमित नहीं है, यह पूरे भारत में मनाया जाता है. हम सभी छठ मनाते हैं. छठ में आस्था बहुत गहरी है, लेकिन आम आदमी पार्टी का चरित्र सिर्फ जगह कब्जाना और कारोबार चलाना है, जिसका वहां के स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.”

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, चिराग़ दिल्ली छठ घाट बना छावनी. पुलिस के बाद अब सीआरपीएफ की बटालियन भी मौजूद. भाजपा के साथ जनता है तो इतना डर क्यों है.

डीकेएम/