आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर वीरेंद्र सचदेवा ने दी बधाई, कहा – भ्रष्टाचारी चरित्र अभी भी वहीं है

नई दिल्ली, 21 सितंबर . आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद, आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं. आतिशी से पहले स्वर्गीय सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

आतिशी द्वारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद बधाईयों और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी आतिशी को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी.

उन्होंने कहा कि दिल्ली का सिर्फ मुख्यमंत्री बदला है, आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचारी चरित्र अभी भी वहीं है. आतिशी के मंत्रिमंडल में वही पुराने चेहरे हैं, जो पहले अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल का हिस्सा थे. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि केवल एक या दो नए चेहरे हैं, लेकिन अधिकांश पुराने मंत्रियों की वापसी से यही प्रतीत होता है कि कोई बदलाव नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि आतिशी के पास अब नया दायित्व है. मैं उनसे अपेक्षा करता हूं कि वे कुछ नई घोषणाएं करेंगी. लेकिन, यह काम का समय नहीं, यह चुनावी घोषणाओं का समय है, वह सिर्फ चुनावी घोषणा करेंगी. मेरी पहली अपेक्षा यह है कि वह दिल्ली की जनता के लिए अपनी पहली घोषणा करें, जिससे जनता को लाभ मिले.

सचदेवा ने आगे कहा कि आतिशी को केजरीवाल के ‘भ्रष्टाचारी शीश महल’ के दरवाजे खोलने चाहिए ताकि लोग जान सकें कि कैसे उनके पैसे का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन्हें यह दिखाना चाहिए कि दिल्ली की जनता के खून-पसीने की कमाई को किस तरह के ऐशो-आराम में उड़ाया गया है, जैसे कि 8 करोड़ का संगमरमर, 2 करोड़ का बिस्तर और 8 लाख के पर्दे. अगर वह ये चीजें दिल्ली की जनता को दिखाती हैं, तो लगेगा कि कुछ बदला है. अन्यथा, यह पुरानी शराब है जो नई बोतल में पैक होकर आई है.

पीएसके/एबीएम