महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान में जीत के बाद दिल्ली में कार्यकर्ताओं को जोश चरम पर : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 23 नवंबर . महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान उपचुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में उत्साह है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यहां भी कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर है और राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल सरकार बदलेगी.

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ शनिवार को 15 राज्यों की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित किए गए.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की सरकार को भारी बहुमत मिला है. भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है जिससे पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं. भाजपा ने महाराष्ट्र के साथ ही साथ उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों में सात पर जीत हासिल की है. वहीं, राजस्थान की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में पांच में उसे जीत मिली है.

वीरेंद्र सचदेवा ने से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व और महाराष्ट्र की जनता के आशीर्वाद के साथ-साथ हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के दम पर हमें यह ऐतिहासिक जीत मिली है. महाराष्ट्र में मिली यह जीत स्पष्ट रूप से दिखाती है कि जब आप नकारात्मक राजनीति में शामिल होते हैं और झूठा प्रचार करते हैं, तो भारत के लोग, और विशेष रूप से महाराष्ट्र के लोग, जवाब देते हैं.

यह पूछे जाने पर कि अब महाराष्ट्र के बाद क्या दिल्ली की बारी है, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह काफी ज्यादा है. हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में जीत के बाद दिल्ली में भी कार्यकर्ताओं को जोश चरम पर है. दिल्ली में आप के 10 साल के “अराजक शासन” से लोग त्रस्त हैं और उसकी सरकार से निजात पाना चाहते हैं. अब हम लोग इसी काम पर लगेंगे.

डीकेएम/एकेजे