नई दिल्ली, 14 फरवरी . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आप नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निंदा की. उन्होंने आरोप लगाया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट “सीएमओ दिल्ली” को “केजरीवाल एट वर्क” नाम से अपने निजी एक्स अकाउंट में बदल दिया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने समाचार एजेंसी से कहा, “दिल्ली सीएमओ का एक्स और यूट्यूब अकाउंट सरकार की संपत्ति है. इसे जनता के पैसे से दिल्ली की सरकार चलाती है. आज केजरीवाल इस अकाउंट को टेकओवर कर रहे हैं. दिल्ली को नर्क बनाने वाले केजरीवाल इस पर ‘एट वर्क’ लिख रहे हैं. उन्होंने सीधे-सीधे चोरी और लूट की. यह एक डिजिटल लूट का मामला है.”
सचदेवा ने कहा, “तमाम घोटाले करते-करते आज केजरीवाल डिजिटल लुटेरे भी बन गए हैं. यह दिल्ली की जनता को धोखा और जितने फॉलोअर्स उस अकाउंट पर हैं, उनको धोखा देने की बात है. उपराज्यपाल से हम इसकी शिकायत कर रहे हैं और उनसे इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दिल्ली सरकार का जो आईटी विभाग है, वह इस पर कार्रवाई करे.”
इससे पहले दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से केजरीवाल द्वारा कथित डिजिटल लूट पर दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया और आईटी विभाग से रिपोर्ट मांगने की भी अपील की. उन्होंने कहा, “दिल्ली सीएमओ के ट्विटर और यूट्यूब अकाउंट, जो दिल्ली सरकार द्वारा सार्वजनिक धन से प्रबंधित सरकारी संपत्ति हैं, अब अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कब्जे में ले लिए गए हैं.”
सचदेवा ने कहा, “जल बोर्ड, शराब नीति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा में घोटाले के बाद अरविंद केजरीवाल अब डिजिटल लुटेरे भी बन गए हैं. यह दिल्ली की जनता के साथ साफ धोखा है. इतना ही नहीं, केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग भी किया, लेकिन अब डिजिटल लूट का यह नया रूप है. यह असंभव है कि देश में किसी भी निवर्तमान मुख्यमंत्री ने कभी ऐसा कुछ किया हो.”
–
एससीएच/एकेजे