टिकट मिलने के बाद पहली बार कांग्रेस दफ्तर पहुंचे वीरेंद्र रावत का जोरदार स्वागत

देहरादून, 26 मार्च . उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. हरिद्वार से लोकसभा के लिए कांग्रेस उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने अपनी जीत का दावा किया है. यहां से बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत और निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार मैदान में हैं.

यहां मुकाबला रोचक हो गया है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

वीरेंद्र रावत कांग्रेस प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

वीरेंद्र रावत ने कहा कि उनको राजनीति का लंबा अनुभव है. उनके पिता उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और हरिद्वार लोकसभा से सांसद रहे हैं. अपने कार्यकाल के दौरान काफी विकास कार्य किए और इस बार क्षेत्र की जनता कांग्रेस को भारी मतों से जीत दिलाएगी.

स्मिता/