नई दिल्ली, 5 जुलाई . टीम इंडिया ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को मुलाकात की. इसका वीडियो भी सामने आया था, और अब एक और नया वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम मोदी फाइनल मैच के हाइलाइट्स और टर्निंग पॉइंट के बारे में खिलाड़ियों से बात कर रहे हैं. वहीं, भारतीय खिलाड़ियों और पीएम मोदी के बीच बातचीत के दौरान खूब हंसी मजाक हुआ और ठहाके भी लगे. खास तौर पर चहल के साथ पीएम मोदी का तालमेल सबसे मजेदार था.
नई दिल्ली से लेकर मुंबई तक टीम इंडिया की जीत का सेलिब्रेशन यादगार रहा. खासकर वानखेड़े और मरीन ड्राइव से जो तस्वीरें और वीडियो सामने आये, वो अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय है.
भारत पहुंचने पर टीम इंडिया ने सबसे पहले पीएम आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आये थे, लेकिन शुक्रवार को पीएम मोदी के ऑफिशियल अकाउंट से एक नई वीडियो शेयर की गई है. इस वीडियो में पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.
पीएम मोदी ने कहा, “इस यादगार जीत के लिए आप सभी को मेरी ओर से बधाई. आमतौर पर मैं दफ्तर में देर रात काम करता रहता हूं, लेकिन खिताबी मुकाबले के समय मैं काम के साथ-साथ टीवी पर मैच भी देख रहा था. आपने टीम स्पिरिट, हुनर और हर चुनौती से लड़ने की हिम्मत दिखाई है. पूरी टीम में आत्मविश्वास झलक रहा था.”
पूर्व कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, “सबसे पहले तो आपका बहुत-बहुत धन्यवाद जो आपने हमें यहां बुलाया. आपने टीम के मुश्किल समय में भी हमारा हौसला बढ़ाया था, जब हम अहमदाबाद में खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे. हमें खुशी है कि हमने देश और आपको टीम पर गर्व करने का मौका दिया.”
प्रधानमंत्री ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से बातचीत के दौरान पिच पर मिट्टी चखने के पीछे का कारण पूछा. इस पर रोहित ने कहा- “हम सभी ने इस दिन के लिए बहुत इंतजार किया था. इसके लिए बहुत मेहनत की थी.
“कई बार हम विश्व कप जीतने के बहुत करीब पहुंच गए थे, लेकिन हम आगे नहीं बढ़ पाए, लेकिन इस बार सभी की वजह से हम यह हासिल कर पाए. इसलिए यह पिच मेरे लिए यादगार है और बहुत मायने रखती है इसलिए मैंने ऐसा किया. वहीं, ट्रॉफी लेने के समय पीएम मोदी ने रोहित के डांस पर भी बात की.”
पीएम मोदी ने विराट कोहली से विश्व कप के दौरान फॉर्म वापसी पर सवाल किया. इस पर विराट कोहली ने कहा, ” पूरे विश्व कप में मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था. ये बात मैंने कोच राहुल द्रविड़ को भी कही थी कि मैं अपनी टीम के साथ न्याय नहीं कर पा रहा, तो कोच ने कहा मुझे यकीन है कि जब मौका आएगा तुम परफॉर्म करोगे. मुझे खुशी है कि मैं जरूरत पड़ने पर टीम के लिए लड़ा और उनके काम आ सका.”
ऋषभ पंत की रिकवरी और कमबैक पर पीएम मोदी ने कहा, “मुझे आप पर गर्व है कि आपने इतने मुश्किल समय से लड़कर वापसी की.”
टीम के हर खिलाड़ी से पीएम मोदी ने बात की. उन्होंने मैच के हर क्षण को याद किया और उनकी बातों से साफ पता चल रहा है कि उन्होंने पूरे मुकाबले का लुत्फ उठाया. चाहे वो हार्दिक का मैच टर्निंग विकेट हो या बुमराह की सटीक गेंदबाजी या फिर सूर्या का मैच विनिंग कैच… पीएम मोदी ने हर निर्णायक क्षण के बारे में खिलाड़ियों से बात की.
–
एएमजे/आरआर