नई दिल्ली, 6 दिसंबर . पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर संघर्ष को उजागर किया है, जब दाएं हाथ का यह बल्लेबाज गुलाबी गेंद के टेस्ट में मिचेल स्टार्क की एक मुश्किल गेंद पर सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गया.
मांजरेकर ने एक्स पर लिखा, “विराट का औसत अब 48 पर आ गया है, इसका एक महत्वपूर्ण कारण ऑफ स्टंप के बाहर की उनकी दुर्भाग्यपूर्ण कमजोरी है. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह इसे टैकल करने के लिए कोई दूसरा तरीका नहीं आजमाते हैं.”
कोहली का टेस्ट औसत 48 पर आ गया है, जो इस प्रारूप में उनके घटते प्रदर्शन को दर्शाता है. एडिलेड में 63 से अधिक औसत और 500 से अधिक रन के साथ उनके प्रभावशाली रिकॉर्ड के बावजूद, इस बार वह बल्ले से अब तक सफल नहीं रहे.
कोहली का आउट होना भारत के लिए एक बड़ी परेशानी थी, जिसमें 69/1 के स्कोर से भारत ने तीन विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए. ऑस्ट्रेलिया ने गति का फायदा उठाया और गेंदबाजों ने परिस्थितियों का सही तरीके से फायदा उठाया, जिससे टीम की बल्लेबाजी की समस्या और गहरी हो गई. स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए, जिससे लंच तक भारत का स्कोर 82/4 हो गया.
–
एएमजे/आरआर