पीएम मोदी के नेतृत्व में बंगाल की पहचान वापस दिलाएंगे: विप्लव कुमार देव

कोलकाता, 3 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल में Friday को केंद्रीय और राज्य के भाजपा नेताओं की साल्ट लेक पार्टी ऑफिस में बैठक हुई. बैठक के बाद BJP MP विप्लव देव ने बताया कि बैठक में संगठन के बारे में चर्चा की गई है.

BJP MP विप्लव कुमार देव ने कहा, “हमारी एक बैठक भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय और राज्य के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. उनसे संगठन के बारे में बात की गई है, साथ ही सुझाव भी मिले हैं. सभी सुझावों के बारे में बात की जाएगी.”

उन्होंने बताया कि हम सबको मिलकर Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बंगाल की जनता को उनकी पहचान वापस करनी है. जिस भूमि का सपना स्वामी विवेकानंद, ईश्वर चंद्र विद्यासागर और रबिंद्रनाथ ने देखा था, उसी भूमि को उसी जगह पर लेकर जाने का सपना Prime Minister मोदी ने देखा है, उसको हम सब मिलकर साकार करेंगे. उसमें बंगाल की सभी जनता का साथ देंगे.

बंगाल में एसआईआर लागू करने के प्रश्न पर BJP MP ने कहा, “एसआईआर का मुद्दा भाजपा का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह चुनाव आयोग का मामला है. चुनाव आयोग पहले भी एसआईआर कर चुका है. ये लोग सिर्फ एसआईआर के बारे में शोर मचा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को भाजपा पर पूरा भरोसा है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में बंगाल का विकास होगा, और लोग यह मानते भी हैं. यहां के लोगों को आजादी चाहिए, जो Prime Minister मोदी के नेतृत्व वाली Government में मिल सकती है.

बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी के बयान “भाजपा वाले बंगाली बनकर दिखाना चाहते हैं” पर BJP MP ने कहा कि हमें इस विषय पर किसी से कोई सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है, चाहे वह ममता बनर्जी हो या कोई भी हो. हम बंगाल के लोगों के साथ खड़े हैं. हमारी Government लोगों को गुमराह नहीं करती है बल्कि काम करके दिखाती है.

एसएके/डीएससी