लंदन, 31 जुलाई . उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के साउथपॉर्ट में एक मस्जिद के बाहर हिंसक भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई. यहीं पर तीन बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.
मर्सीसाइड पुलिस ने कहा कि हिंसक विरोध प्रदर्शनों के पीछे इंग्लिश डिफेंस लीग का हाथ होने की संभावना है.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को हुए भयानक चाकू हमले के बाद पहले से ही तनावपूर्ण माहौल में, कथित हमलावर की पहचान के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं, जिससे तनाव और बढ़ गया.
पुलिस ने बताया कि हिंसक भीड़ ने मस्जिद पर ईंटे फेंकी, कारों और व्हीली बिन्स में आग लगा दी और एक स्थानीय सुविधा स्टोर को नुकसान पहुंचाया.
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की टीम में से कम से कम 22 पुलिस अधिकारी घायल हुए और झड़प के बाद 11 को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
–
एफजेड/