जौनपुर, 24 मार्च . उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां जेल के अंदर दो गुटों के बीच संघर्ष हुआ, जो बाद में गैंगवार में तब्दील हो गया. इस संघर्ष में दोनों गुटों के कैदी और जेल के पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जेल अस्पताल में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, जेल में बंद मंगेश यादव और सोनू सिंह गुट के बीच इस उपद्रव की शुरुआत हुई. इसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल के अधीक्षक और जेलर अजय कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर संघर्ष को शांत कराया. इस दौरान कैदियों और पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जिन्हें जेल अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने जेल का दौरा किया और कैदियों से वार्ता कर मामले की जानकारी ली. शासन और जेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके साथ ही उपद्रवी कैदियों को अन्य जिलों की जेलों में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
जेल प्रशासन ने बताया कि इस संघर्ष के दौरान मंगेश यादव और सोनू सिंह के गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हिंसा हुई, जिसमें दोनों गुटों के कैदी आपस में भिड़ गए. इस संघर्ष को शांत करने के लिए बल का भी प्रयोग करना पड़ा. इस उपद्रव में कई बंदी रक्षक भी घायल हुए हैं.
वहीं, उपद्रवी कैदियों को विभिन्न जेलों में ट्रांसफर किया गया है. मंगेश यादव और संगम यादव को केंद्रीय कारागार वाराणसी, शैलेंद्र प्रताप यादव और निशांत कुमार सिंह को केंद्रीय कारागार प्रयागराज, नीरज मोनू को जिला कारागार गाजीपुर और संदीप मौर्य को जिला कारागार सुल्तानपुर स्थानांतरित किया गया है.
–
एकेएस/एबीएम