बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा दुखद : संजय झा

पटना, 1 दिसंबर . बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और इस्कॉन से जुड़े संत चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दुख जताते हुए भारत सरकार द्वारा लिए जा रहे संज्ञान के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की राज्य में होने वाली यात्रा की तारीखों को भी गलत बताते हुए कहा कि तारीखों का ऐलान होना अभी बाकी है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिला हितैषी कामों का भी जिक्र किया.

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अत्यंत दुखद हैं. यह निश्चित रूप से एक गंभीर मुद्दा है, और भारत सरकार इस पर ध्यान देगी. जहां भी अत्याचार हो रहे हैं, चाहे वह किसी भी समुदाय के खिलाफ हो, भारत सरकार उस पर गौर करेगी और उचित कदम उठाएगी. हालांकि, जो जानकारी सामने आ रही है, वह पूरी तरह से सही नहीं हो सकती. मुझे लगता है कि विदेश मंत्रालय इस मुद्दे पर ध्यान दे रहा होगा.”

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर कहा कि अभी तारीख तय नहीं हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री को नोबेल पुरस्कार देने की बात पर उन्होंने कहा, “उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए जो काम किया है, उसके लिए कोई भी पुरस्कार छोटा पड़ेगा. उन्होंने करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम किया है, उसमें शायद ही कोई नेता हो, जिसने इतने बड़े पैमाने पर बदलाव किया हो. उन्होंने महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाया, उनकी शिक्षा और रोजगार के लिए काम किया. लाखों जीविका दीदी, जो गरीब परिवारों से हैं, उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए. यह परिवर्तन न केवल बड़े शहरों में, बल्कि हर जिले में देखा जा सकता है. अगर आप पहले की स्थिति देखें और अब का परिवर्तन देखें, तो यह स्पष्ट है कि एक नेता के एक निर्णय से कितना बड़ा फर्क पड़ सकता है.”

पीएसएम/