नई दिल्ली, 31 दिसंबर . दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी दुलीचंद गर्ग के बेटे विनोद गर्ग मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए. अपने पिता के समाज सेवा कार्य को आगे बढ़ा रहे विनोद गर्ग को राजेंद्र नगर से ‘आप’ विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि विनोद गर्ग और उनका परिवार सालों से गरीबों में कंबल और भोजन वितरण, बेटियों की शादी कराने समेत कई सामाजिक कार्य कर रहा है. विनोद गर्ग ने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा के लिए दिया है. समाज सेवा में उनके परिवार का एक इतिहास रहा है. समाज सेवा में विनोद गर्ग के पिताजी दुलीचंद गर्ग का एक इतिहास रहा है. उन्होंने पूरी जिंदगी लोगों के लिए काम किया. इंद्रपुरी, नारायणा, टोडापुर, दसघरा समेत दिल्ली के कई इलाकों में काम किया, लोगों की मदद की. लोगों के सुख-दुख में उनके लिए उपस्थित रहे.
उन्होंने कहा कि विनोद गर्ग के परिवार के सभी लोग सामाजिक कार्यों में लगे रहते हैं. विनोद गर्ग अपने एनजीओ मानव सेवा ट्रस्ट के माध्यम से पिछले कई सालों से लोगों की सेवा कर रहे हैं. जरूरतमंद लोगों को भोजन देना, उनकी शादी से लेकर अगर कभी किसी की मृत्यु हो जाए तो वहां भी अंतिम क्रिया कराने में सहायता करते हैं. मैं बहुत खुशनसीब हूं, जो ऐसी शख्सियत हमारे साथ जुड़ रही है.
वहीं, समाजसेवी विनोद गर्ग ने कहा कि दिल्ली में इंद्रपुरी, टोडापुर, दसघरा में मानव सेवा ट्रस्ट की तरफ से समाज सेवा करता हूं. अपनी इस संस्था के माध्यम से गरीब लोगों की जो भी मदद हो सकती है, मैं करता हूं. वर्ष 2013 से मैं अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के लिए काम करता रहा हूं.
–
पीकेटी/एबीएम