वैशाली, 3 जुलाई . बिहार के वैशाली जिले में Prime Minister ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) ग्रामीणों के लिए खुशियां लेकर आई है. योजना के तहत साहदुल्लापुर पंचायत के वार्ड 10 में पक्की सड़क का निर्माण किया गया है जहां लोग अब तक टूटी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर थे. ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए Prime Minister Narendra Modi का आभार जताया है.
वैशाली जिले के बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र के साहदुल्लापुर पंचायत के वार्ड 10 में Prime Minister ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीण इलाके को शहरी क्षेत्रों से कनेक्टिविटी मिल गई है. शहर से जुड़ जाने के बाद से वहां के ग्रामीणों को कई तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी. पहले कच्ची सड़क होने से बारिश के मौसम में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता था. पूरे रास्ते पर कीचड़ हो जाता था. लेकिन अब Prime Minister ग्राम सड़क योजना से गांव में सड़क का निर्माण हो गया है, जिससे लोगों को राहत पहुंच रही है.
गांव के निवासी सुरेंद्र देव ने बताया कि Prime Minister ग्राम सड़क योजना से सड़क बन जाने के बाद से काफी राहत मिल रही है. पहले बारिश के मौसम में पैदल चलना मुश्किल हो जाता था. पहले एम्बुलेंस के आने-जाने में भी परेशानी होती थी. लोगों के इलाज के लिए डॉक्टर भी आने से कतराते थे. अब सड़क बन गई है तो मिनट भर में इमरजेंसी में बुलाने पर एंबुलेंस गांव के अंदर पहुंच जाती है.
गांव के रहने वाले रविंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पहले गांव की सड़क की स्थिति बहुत ही खराब थी. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कई बार सोचना पड़ता था. बच्चों को स्कूल ले जाने में परेशानी होती थी. खरीदारी करने के लिए बाजार जाना पहाड़ जैसा लगता था. अब सड़क के बन जाने के बाद कई तरह की परेशानियों से निजात मिल गई है. Prime Minister ग्राम सड़क योजना के तहत गांव में सड़क बन जाने के बाद शहर और जिलों में पहुंचना आसान हो गया है. गांव में कच्ची सड़क पर गड्ढे बन जाते थे. कई लोग गिरने की वजह से चोटिल भी हुए हैं.
–
एएसएच/एकेजे