लातेहार, 28 जनवरी . झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत चंदवा थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर रंगदारी वसूलने पहुंचे झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा नामक उग्रवादी संगठन के कमांडर किशोर नायक उर्फ अभय को मजदूरों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा. बाद में इलाज के दौरान उसने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
उग्रवादियों और ग्रामीणों के बीच संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो अन्य उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
बताया गया कि झारखंड जन संघर्ष मुक्ति मोर्चा के उग्रवादियों का हथियारबंद दस्ता सोमवार की देर रात चंदवा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में संचालित एक ईंट भट्ठे पर पहुंचा. उग्रवादियों ने भट्ठा मालिक से रंगदारी की मांग को लेकर वहां काम करने वाले मजदूरों की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. इसके बाद वे लोग वहां से एक मोटरसाइकिल लेकर भागने लगे.
इस बीच भट्ठा मजदूरों ने हल्ला मचाते हुए स्थानीय ग्रामीणों को जुटा लिया और उग्रवादियों को घेर लिया. उन्होंने उग्रवादियों की जमकर पिटाई की.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए पिटाई से घायल उग्रवादी किशोर नायक उर्फ अभय के साथ-साथ दो अन्य उग्रवादियों को हिरासत में ले लिया. किशोर नायक की स्थिति गंभीर रहने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों से पूछताछ की जा रही है. किशोर नायक को लातेहार जिला प्रशासन ने जिला बदर कर रखा था. उसके खिलाफ लातेहार जिले के कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक मामले दर्ज थे. उसका गिरोह क्षेत्र में दहशत फैलाकर व्यवसायियों और ठेकेदारों से रंगदारी वसूलता था. उसने पूरे इलाके में आतंक फैला रखा था.
–
एसएनसी/एबीएम