मुंबई, 10 फरवरी . अभिनेता विक्रांत मैसी के बेटे वरदान एक साल के हो चुके हैं. मैसी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पत्नी शीतल ठाकुर के साथ नन्हें वरदान की तस्वीरें शेयर की और उसे ‘वंडरफुल’ बताया.
अपने नन्हें राजकुमार की झलक दिखाते हुए विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के पहले जन्मदिन की पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं. शेयर की गई कुल चार तस्वीरों में से पहली और दूसरी में विक्रांत वरदान को गोद में लिए हुए पत्नी शीतल ठाकुर के साथ फोटो खिंचवाते दिखे. दूसरी तस्वीर में विक्रांत अपने बेटे को गोद में लिए हुए मुस्कुराते नजर आए.
चौथी तस्वीर में विक्रांत, शीतल और वरदान आसमान की ओर इशारा करते कैमरे में कैद हुए.
तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्रांत ने कैप्शन में लिखा, “सभी लोग हमारे वंडरफुल वरदान को हेलो कहो.”
इससे पहले 8 फरवरी को विक्रांत ने शीतल के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुम्हारे साथ क्या शानदार यात्रा रही शीतल ठाकुर. पेरेंटिंग के एक साल पूरा होने की शुभकामनाएं. वरदान की मां.“
विक्रांत और शीतल ने वरदान के जन्म के अवसर पर एक नोट शेयर कर प्रशंसकों को खुशखबरी सुनाई थी. “07.02.2024 क्योंकि हम एक हो गए हैं… हम अपने बेटे के हमारी जिंदगी में आने की घोषणा करते हुए खुशी और प्यार से भर गए हैं. आप सभी को शीतल और विक्रांत की ओर से प्यार.”
बता दें, विक्रांत और शीतल ने साल 2015 में डेटिंग शुरू की. नवंबर 2019 में उनकी सगाई हुई और दोनों ने 14 फरवरी, 2022 को शादी की.
विक्रांत मैसी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने करियर की शुरुआत ‘धूम मचाओ धूम’ से की थी. इसके बाद वह ‘लुटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’, 12वीं फेल, ‘छपाक’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे.
अभिनेता की पिछली रिलीज गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ थी, जिसमें उनके साथ रिद्धि डोगरा, राशि खन्ना अहम भूमिका में थीं. विक्रांत की अपकमिंग फिल्म ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ है.
–
एमटी/केआर