विक्रम भट्ट ने बताया कि कैसे महेश भट्ट ‘तू मेरी पूरी कहानी’ को अस्तित्व में लाए

मुंबई, 18 अक्टूबर . ‘गुलाम’, ‘1920’, ‘राज’ और अन्य फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक-निर्माता विक्रम भट्ट ने फिल्म निर्माता-महेश भट्ट की प्रशंसा की है.

शुक्रवार को विक्रम ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ के बीटीएस क्षणों को कैप्चर करते हुए एक वीडियो साझा किया.

उन्होंने साझा किया कि जब वरिष्ठ फिल्म निर्माता ने फिल्म बनाने की ठानी तो उन्हें कभी भी सुपरहिट म्यूजिकल ‘आशिकी’ का खिताब पाने की जरूरत महसूस नहीं की और कैसे उन्होंने ‘तू मेरी पूरी कहानी’ को जीवंत बनाने में उनकी मदद की.

1990 में रिलीज हुई ‘आशिकी’ एक बहुत बड़ी हिट फिल्म थी, जिसके सभी गाने चार्टबस्टर साबित हुए और इसके दोनों मुख्य कलाकार राहुल रॉय और अनु अग्रवाल रातोंरात स्टार बन गए.

इस फिल्म ने दूसरे भाग ‘आशिकी 2’ को भी प्रेरित किया, जिसमें आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में थे.

विक्रम ने कैप्शन में महेश भट्ट की तारीफ करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा.

उन्होंने लिखा, “यह विडंबना है कि पार्टियों को आशिकी शीर्षक पर लड़ना चाहिए जबकि मेरे बॉस (महेश भट्ट) ने फिल्म बनाई और दावा करने की भी जरूरत नहीं समझी. फिर मैंने उनसे कहा, फिल्म ‘दीवार’ के डायलॉग की तरह, ‘मेरे पास भट्ट साहब हैं.’ जब मेरे पास वह व्यक्ति हो, जिसने इसे रचनात्मक ढंग से तैयार किया हो तो मुझे किसी उपाधि की आवश्यकता नहीं है.”

उन्होंने बताया, “एक नए लड़के-नई लड़की की प्रेम कहानी, बेहतरीन संगीत के साथ!” बॉस ने कुछ देर सोचा और फिर कहा, ‘मेरे पास एक कहानी है. सुहृता इसका निर्देशन करेंगी.’ ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का जन्म हुआ. फिर अजय मुर्डिया आए और उन्होंने हमारे सपने को समझा और इसे हकीकत बना दिया! यहां महेश भट्ट और उनका गुस्सा है, जो किसी और की तरह लोगों को परेशान कर रहा है.”

विक्रम भट्ट को हॉरर शैली के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है और उनकी फिल्मों का संगीत बड़े पैमाने पर दर्शकों को जोड़ता है.

एकेएस/