नई दिल्ली, 10 जनवरी . केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने विकसित भारत युवा नेता संवाद-2025 से संबंधित एक लेख लिखा है. उनके इस लेख पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को एक्स अकाउंट पर लेख शेयर किया. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 के बारे में लिखे गए एक लेख पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मनसुख मांडविया ने भारत के राष्ट्रीय युवा महोत्सव को ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025’ के रूप में पुनर्परिकल्पित करने के बारे में लिखा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व और राष्ट्र निर्माण में शामिल करना है, इसे जरूर पढ़ें.”
इससे पहले केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने भी आर्टिकल को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था. उन्होंने कहा, “विकसित भारत के लिए युवा-शक्ति को सशक्त बनाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, विकसित भारत युवा नेता संवाद युवा नेताओं को राष्ट्र निर्माण के लिए अपने विचार साझा करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. इस परिवर्तनकारी यात्रा पर मेरा लेख पढ़ें.”
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में आज (शुक्रवार) से भारत मंडपम, नई दिल्ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद (यंग लीडर्स डायलॉग) का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 12 जनवरी तक चलेगा. इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को विकसित भारत के लिए अभिनव समाधान प्रस्तुत करने के लिए एक अनूठा मंच उपलब्ध कराना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को एक विशेष रूप से तैयार की गई कॉफी टेबल बुक का उद्घाटन करेंगे, जो दस चिह्नित विषयों में से प्रत्येक से सर्वश्रेष्ठ निबंधों का संकलन होगा. इसके अंतिम दिन पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे और युवाओं को विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे.
–
एफएम/केआर