नई दिल्ली, 8 अप्रैल . तमिलनाडु के कोयंबटूर में सोमवार को ‘विकसित भारत एंबेसडर कार्यक्रम’ में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में देश में हुए परिवर्तनकारी बदलावों के बारे में बात की और यह भी बताया कि कैसे केंद्र निजी क्षेत्र को अपना योगदान देने के लिए बेहतर माहौल बना रही है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि ‘2047 तक एक विकसित भारत देखना’ हर नागरिक का सपना है, चाहे वह किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थक हो. उन्होंने देश के युवाओं से भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.
केंद्रीय मंत्री ने मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों के साथ-साथ यह भी बताया कि कैसे पिछले 10 सालों में अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ी है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बताया कि आज, भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और दुनिया के लिए एक उज्ज्वल स्थान भी है. 2014 में जहां यह दुनिया की सबसे नाजुक पांच अर्थव्यवस्था वाले देशों में गिना जाता था, वहां से शीर्ष पांच अर्थव्यवस्था वाले देशों तक पहुंचा है.
हरदीप पुरी ने आगे बताया कि सैकड़ों साल पहले अकेले भारत का वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 25% हिस्सा था, लेकिन अब यह घटकर 2% रह गया है. स्वतंत्रता के बाद के भारत धीमी गति से बढ़ रहा था और 2014 के बाद ही चीजें बेहतर होने लगीं. 2014 में भारत 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन आज यह दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. जबकि, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं से करोड़ों नागरिकों को लाभ मिल रहा है.
उन्होंने सरकार के महिला-केंद्रित कार्यक्रमों की भी रूपरेखा पर बात करते हुए बताया कि कैसे इससे महिलाओं के जीवन में भारी बदलाव आया है. उन्होंने कहा, “दुनिया में जिस भी देश ने महिला केंद्रित विकास पर ध्यान केंद्रित किया, उसकी जीडीपी 30% बढ़ गई है.”
महिला केंद्रित कार्यक्रमों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत बनाए गए 11 करोड़ शौचालयों ने महिलाओं के लिए जीवन को आसान बना दिया है, जबकि करोड़ों घर लाभार्थियों को सौंपे गए हैं, जिनमें से 70% स्वामित्व महिलाओं के हाथों में है.
उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना एक ऐसी योजना थी, जिसने करोड़ों रेहड़ी-पटरी वालों की मदद की जब वो गंभीर कठिनाइयों का सामना कर रहे थे और उन्हें दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो रहा था.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि10 वर्ष पहले मेट्रो लाइन 248 किलोमीटर थी और आज यह 905 किलोमीटर तक पहुंच गई है. अगले 2-3 सालों में भारत का मेट्रो नेटवर्क देश का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा. पुराने कानूनों को खत्म किया जा रहा है, स्टार्ट-अप और यूनिकॉर्न तेजी से बढ़ रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत 2047 तक 40 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
–
एसके/