महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय पर विजय वडेट्टीवार का तंज, बोले पंगु हो गया है ये प्रदेश की सेहत के लिए ठीक नहीं

मुंबई, 20 जनवरी . महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला की घटना की निंदा की और इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय को पंगु बताया. कहा ये प्रदेश के लिए ठीक नहीं है.

विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ” मुझे लगता है कि प्रदेश का होम डिपार्मेंट को पैरालिसिस जैसा कुछ हो गया है , यह महाराष्ट्र की सेहत के लिए ठीक नहीं है. इस मामले में आरोपी को बख्शा नहीं जाना चाहिए. कहा जा रहा है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेश का है.”

दिग्गज कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार और भाजपा पर देश को हिंदू मुस्लिम के नाम पर बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ” पिछले 15 सालों से महाराष्ट्र और दिल्ली में सरकार ने अवैध रूप से रहने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. भाजपा हिंदू-मुस्लिम झगड़े भड़का रही हैं, वहीं दूसरे देशों के अपराधी इस तरह के कृत्य कर रहे हैं, तबाही मचा रहे हैं और अधिकारी उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं. मेरा सवाल यह है कि सरकार ने गंभीर कार्रवाई क्यों नहीं की? सरकार ने इस मामले की जिम्मेदारी नहीं ली है या इसे गंभीरता से नहीं लिया है. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था नहीं बची है.”

आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक मुंबई पुलिस ने जताया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है जो पुलिस के मुताबिक एक्टर के घर पर चोरी करने पहुंचा था.

मुंबई पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि वो बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद उसने अपना नाम बदल लिया. वह अपने वर्तमान नाम विजय दास का उपयोग कर रहा था. 5-6 महीने पहले मुंबई आया था.

बता दें, अभिनेता सैफ अली खान पर कथित तौर पर हमला करने के आरोप में रविवार (19 जनवरी) तड़के ठाणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. आरोपी को पकड़ने के लिए 35 टीमें लगाई गई थीं.

16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर के हाथों अभिनेता सैफ अली खान घायल हो गए थे. जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी की गई थी.

एकेएस/केआर