मुंबई, 24 अप्रैल . ‘मिर्जापुर’, ‘दहाड़’ और ‘आईसी814’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अब वेब सीरीज ‘मटका किंग’ के साथ प्रशंसकों को अपने एक्टिंग का जादू दिखाने को तैयार हैं. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि शूटिंग पूरी हो चुकी है.
विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर मटका के आकार के केक की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मटका किंग रैप्ड!”
नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी ‘मटका किंग’ 1960 के दशक की मुंबई की दुनिया की कहानी को बयां करती है. ‘मटका किंग’ में अभिनेता विजय वर्मा मुंबई के एक कपास व्यापारी के किरदार में हैं, जिसके काम से शहर में हलचल मच जाती है.
प्रीमियर को तैयार वेब सीरीज में विजय वर्मा के साथ अभिनेत्री कृतिका कामरा, साईं ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव समेत अन्य मंझे हुए एक्टर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं. सीरीज की कहानी को अभय कोरानने और नागराज मंजुले ने मिलकर लिखा है और प्रोजेक्ट का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर और मंजुले ने रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले गार्गी कुलकर्णी, आशीष आर्यन और अश्विनी सिदवानी के साथ मिलकर किया है.
अभिनेता ने हाल ही में बताया कि उन्हें जो भी सफलता मिली है उसकी वजह दर्शक हैं. इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि वह किस तरह की फिल्मों में हाथ आजमाना चाहते हैं. वर्मा ने बताया कि वह कॉमेडी और जॉम्बी मूवी करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, “मुझे अक्सर लगता है कि मैंने अपनी एक्टिंग से जो कुछ भी हासिल किया है, वह इसलिए संभव हुआ क्योंकि किसी ने मुझमें कुछ देखा है. यह मैं नहीं हूं जो इस किरदार को बना रहा हूं, बल्कि कोई कह रहा है कि तुम हर तरह के किरदार को निभा सकते हो.”
अभिनेता ने आगे कहा, “ मैं इसलिए चुनौती चाहता हूं. मैं कॉमेडी भी करना चाहता हूं और मैं एक जॉम्बी फिल्म करना चाहता हूं, जो मेरी पसंदीदा शैली में से एक है.”
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा के पास विभु पुरी के निर्देशन में तैयार फिल्म ‘उल जलूल इश्क’ भी है. फिल्म में उनके साथ अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, शारिब हाशमी और फातिमा सना शेख भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
–
एमटी/