विजय वडेट्टीवार ने माणिकराव कोकाटे के बयान का किया सर्मथन, बोले- महाराष्ट्र सरकार की हालत बदतर

Mumbai , 23 जुलाई . कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने Maharashtra Government पर हमला बोला है. उन्होंने माणिकराव कोकाटे के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने Maharashtra Government को “भिखारी” कहा था. वडेट्टीवार ने कहा कि Government की हालत इससे भी बदतर है.

उन्होंने आरोप लगाया कि Government के पास विकास के लिए पैसे नहीं हैं, डीपीडीसी फंड नहीं आए हैं, और लोगों को मिलने वाली राशि भी अटकी हुई है.

वडेट्टीवार ने के साथ खास बातचीत में कहा, “पिछले तीन-चार सालों में Government ने Maharashtra की तिजोरी को पूरी तरह खाली कर दिया है. इस Government ने Maharashtra को बर्बाद और कंगाल कर दिया.” उन्होंने सवाल उठाया कि अगर कोई सच बोलता है और Government की खामियों को उजागर करता है, तो कार्रवाई क्यों नहीं होती.”

उन्होंने Government की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एक गंभीर समस्या है, जिसे Government को स्वीकार करना होगा.

वडेट्टीवार ने मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने Enforcement Directorate (ईडी) को अपनी हद में रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि सीजेआई ने बिल्कुल सही बात कही है. ईडी पर Political इशारों पर काम करने और विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.

उन्होंने कहा, “विपक्ष को जवाब देना है तो कानूनी रास्ते हैं. किसी के Government के खिलाफ बोलने पर ईडी या केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके उसकी आवाज दबाना गलत है.” उन्होंने Supreme court से इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करने की अपील की और कहा कि अगर सत्ताधारी इस संकेत को नहीं समझे, तो भविष्य में और सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं.”

वडेट्टीवार ने नासिक में हनी ट्रैप के केंद्र होने के दावे पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, “नासिक हनी ट्रैप का केंद्र है, और यह पूरी तरह सच है. धीरे-धीरे सब कुछ सामने आएगा और कई लोग इसमें फंसेंगे.” उन्होंने धैर्य रखने को कहा और दावा किया कि इस मामले में जल्द ही बड़े खुलासे होंगे.

वीकेयू/एएस