जन सुरक्षा विधेयक के जरिए सरकार जनता की आवाज दबा रही है : विजय वडेट्टीवार

Mumbai , 11 जुलाई . Maharashtra कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने जन सुरक्षा कानून पारित किए जाने पर राज्य Government की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इसे जनता की आवाज दबाने और Government की नाकामियों को छिपाने का प्रयास बताया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह के विधेयकों का हमेशा विरोध करेगी, क्योंकि यह जनता के अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है. यह विधेयक जन सुरक्षा के नाम पर लाया गया है. लेकिन, इसका मकसद Government की नीतियों पर सवाल उठाने वालों को चुप कराना है.

कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि अगर कोई कविता लिखता है, शिक्षा देता है या Government की नीतियों की आलोचना करता है, तो क्या उसे इस विधेयक के तहत दोषी ठहराया जाएगा? Government मौजूदा कानूनों का उपयोग करने के बजाय इस विधेयक के जरिए संविधान की रक्षा करने वालों को देशद्रोही ठहराना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि Government का असली उद्देश्य मनुस्मृति को बढ़ावा देना है.

उन्होंने आगे कहा कि किसी खास धर्म को निशाना बनाकर बयान देना गलत है. वोट जुटाने और धार्मिक आधार पर समाज को बांटने की कोशिश को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

विजय वेडट्टीवार ने मांग की कि धार्मिक मुद्दों पर बात करते समय सभी धर्मों के लिए समान दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए. यह विधेयक Government की असफलताओं को छिपाने और जनता के विरोध को कुचलने का हथकंडा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने हक के लिए आवाज उठाएं और ऐसे कानूनों का विरोध करें. कांग्रेस इस विधेयक के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने को प्रतिबद्ध है.

बता दें कि Maharashtra विधानसभा ने Thursday को Maharashtra विशेष जन सुरक्षा विधेयक, जिसे जन सुरक्षा कानून के नाम से जाना जाता है, को ध्वनिमत से पारित कर दिया. प्रदेश के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की तरफ से पेश इस विधेयक का उद्देश्य वामपंथी उग्रवाद, विशेषकर शहरी नक्सलवाद को नियंत्रित करना है.

Government का दावा है कि यह कानून देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संगठनों पर कार्रवाई के लिए जरूरी है. विधेयक में गैर-जमानती अपराधों की श्रेणी और संगठनों को गैरकानूनी घोषित करने का प्रावधान शामिल है.

एसएचके/पीएसके