Patna, 19 सितंबर . बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि ये लोग भ्रम फैलाकर राज्य की जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. इस दौरान, विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के रोजगार के वादों पर भी कटाक्ष किया.
घुसपैठियों के मुद्दे पर उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पूरे देश को धर्मशाला बनाने का खेल कांग्रेस ने खेला है. कांग्रेस के खिलाफ जिस राजद का जन्म हुआ, उसी कांग्रेस के गोद में बैठकर लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव घुसपैठियों को स्थापित करने, Governmentी योजनाओं में भागीदार बनाने और उन्हें India का नागरिक बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.
इस दौरान, विजय कुमार सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को भ्रष्टाचारियों का नायक कहा.
उन्होंने कहा कि जब घुसपैठ को देखते हुए संवैधानिक संस्था (चुनाव आयोग) ने कदम उठाया है, तो उसके खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है. वातावरण को दूषित किया जा रहा है. ऐसी मानसिकता राष्ट्रहितैषी नहीं है. ये लोग देश को कमजोर करना चाहते हैं और घुसपैठियों के जरिए तुष्टिकरण की राजनीति और देशवासियों का हक उन्हें दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा, “कांग्रेस और राजद का यह खेल अब नहीं चलेगा. हर भारतीय को सावधान रहना है और सच्चाई को जानना होगा.”
बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक और राहुल गांधी के आगामी दौरे पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “ये लोग चुनाव में पिकनिक मनाने आते हैं. कई दशकों तक सत्ता में बैठकर ये राजनीति को अपनी जागीर समझ लिए हैं. कांग्रेस और राजद के लोग अपनी जमींदारी बढ़ाने का खेल खेलना चाहते हैं. यह बिहार है, यहां की जनता उनकी जमींदारी को स्वीकार नहीं करेगी.”
तेजस्वी यादव के बिहार में रोजगार और नौकरी के वादों पर तंज कसते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “रोजगार छीनने वाला रोजगार देगा? नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखाने वाला, बिहारियों को बर्बाद करने वाला, बिहारी को गाली बनाने वाला, बिहारी के सम्मान की मंशा नहीं, ये छिपे भेड़िए की तरह भूखे हैं.”
उन्होंने यह भी कहा कि Governmentी तंत्र को लूटने के लिए राजद-कांग्रेस ने कास्ट, करप्शन और क्राइम को पोषित किया है, जिसने बिहार को बर्बाद किया है. इस मानसिकता के लोग जब तक रहेंगे, बिहार आगे नहीं बढ़ सकता है.
उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने Patna में Friday सुबह खनन विभाग के कमांड और कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय गतिविधियों की जानकारी ली और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “खनन कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता और सुशासन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. राज्य की प्राकृतिक संपदाओं का संरक्षण और उनका समुचित उपयोग ही बिहार के सतत विकास की आधारशिला है.”
–
डीसीएच/