Patna, 22 अगस्त . बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने Friday को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस के शासनकाल में नरसंहार और अपराध चरम पर थे, जबकि आज डबल इंजन की Government ने राज्य में सुशासन और विकास की नई इबारत लिखी है.
Patna में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा, “बिहार में कांग्रेस-राजद की Government के समय नरसंहार और अपराध की बारिश होती थी. हत्या, लूट और बलात्कार का एक उद्योग चला करता था. लेकिन आज बिहार में डबल इंजन की Government है जो सुशासन सुनिश्चित कर रही है और विकास को गति दे रही है.”
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “एक पक्ष विकासवाद को बढ़ावा दे रहा है, जबकि दूसरा परिवारवाद को.”
उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि विकसित बिहार की मजबूत नींव पर एक और भी मजबूत इमारत खड़ी करें. आज बिहार के लोगों की उम्मीदें Prime Minister मोदी और Chief Minister से जुड़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ, जंगलराज के युवराज (तेजस्वी यादव) जो सोने के चम्मच लेकर पैदा हुए, अनुकंपा की राजनीति करते हैं और परिवारवाद की जमींदारी को अपनी जागीर समझते हैं, बिहार का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं.”
विजय सिन्हा ने आगे कहा, “एक पक्ष राष्ट्रवाद को मजबूत कर रहा है और दूसरा उसे कमजोर करने में लगा है. संविधान और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहा है. हम संविधान में विश्वास करते हैं और उसका मजाक उड़ाने वालों का विरोध करते रहेंगे.”
उन्होंने बिहार में Prime Minister मोदी के भाषण को भी ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “पीएम का बयान बिल्कुल सही है कि अपराध कमजोर तंत्र से पनपता है. जो अपराधी और भ्रष्टाचारी जेल में रहकर शासन चलाए, वो संविधान का मजाक है.”
लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए उपChief Minister ने कहा, “लालू यादव बिहार के लिए एक अभिशाप रहे हैं. उन्होंने बिहारियों को हमेशा बदनाम किया है और उनकी छवि का मजाक उड़ाया है. अब तो वो बिहार की सांस्कृतिक विरासत तक को अपमानित कर रहे हैं. उनका बेटा तेजस्वी यादव भी अपने पिता के संस्कारों से भटक चुका है. अब उनके बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता.”
–
वीकेयू/डीएससी