तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी का अपमान, विजय सिन्हा बोले- यह जंगलराज की मानसिकता

Patna, 21 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है. इसी क्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान Prime Minister Narendra Modi को लेकर अमर्यादित टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना पर बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे जंगलराज की मानसिकता करार दिया है.

विजय कुमार सिन्हा ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि जंगल राज के युवराज तेजस्वी यादव की सभा में Prime Minister Narendra Modi का अपमान किया गया. यह केवल गाली-गलौज की राजनीति नहीं है, बल्कि बिहार में गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश है. ऐसे लोगों को गाली देकर प्रोत्साहित किया जा रहा है और तेजस्वी यादव इसका आनंद उठा रहे हैं. यह बिहार की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. यह वही मानसिकता है जो उनके पिता लालू प्रसाद यादव के समय देखने को मिली थी.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संस्कृति में माता और बहन का सम्मान सर्वोपरि है, लेकिन तेजस्वी यादव की राजनीति में बार-बार Prime Minister की माता का अपमान किया जा रहा है. यह परिवारवादी सोच, सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वालों की मानसिकता और बिहार को बदनाम करने की साजिश है. तेजस्वी यादव को बिहार की धरती और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

बिहार की गरिमा और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताते हुए उपChief Minister ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था में इस तरह की भाषा और आचरण के लिए कोई जगह नहीं है.

वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी जिस तरह कार्यकर्ताओं को भड़का रहे हैं, उससे उनके साथियों से क्या उम्मीद की जा सकती है? विपक्ष की गरिमा गिर रही है और तेजस्वी के समर्थकों में हताशा व बौखलाहट दिख रही है. तेजस्वी को हार का डर सता रहा है, यह उसी का नतीजा है. अगर उनकी राय अलग है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए और अपने कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए.

पीएसके