जंगल राज का पुरोधा बिहार भ्रमण पर, तेजस्वी यादव पर बरसे विजय सिन्हा

समस्तीपुर, 12 सितंबर . बिहार के समस्तीपुर में गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आभार यात्रा को वसूली यात्रा करार देते हुए कहा कि जंगल राज के पुरोधा बिहार भ्रमण पर हैं. विजय सिन्हा ने इससे पहले, रविवार को भी तेजस्वी यादव को जंगलराज का युवराज बताया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि राजद का मतलब समाज में उन्‍माद पैदा करना है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है. वह और तेजस्वी यादव सोने का चम्मच लेकर जन्म लिए हैं. दोनों के अभिभावक, माता-पिता पूरा प्रयास कर रहे हैं कि ये नेता बनें. इन्हें न तो भारतीयता का ज्ञान है और न ही भारतीय संस्कृति का. उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर जो अपने देश का अपमान करें, अपने देश के बारे में नकारात्मक बात करें, वैसे लोग भारत को कभी मजबूती नहीं प्रदान नहीं कर सकते हैं. ऐसे लोग राष्ट्र के हितैषी कतई नहीं हो सकते.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का काम कर रही है. माफिया पर नकेल कसना हमारी जिम्मेदारी है, माफियाओं पर नकेल कसी जा रही है. सभी को यह आभास हो रहा है कि एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में किस तरह से बिहार में बदलाव हो रहा है.

पीएसके/