Patna, 27 सितंबर . बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के लगातार बिहार दौरे को लेकर Saturday को कहा कि कांग्रेस की नैया डूबने वाली है. आजादी के बाद बिहार में एक बार भी कार्यसमिति की बैठक नहीं की, वे भी यहां बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस को लग रहा है कि बिहार में इस बार पूरी तरह साफ हो जाएंगे.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बिहार लोकतंत्र की धरती है और यह धरती अब परिवारतंत्र कतई स्वीकार नहीं करेगी. परिवारतंत्र के लोग परेशान हैं, वे अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं. Chief Minister महिला रोजगार योजना को लेकर विपक्ष के हमले पर उप Chief Minister विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए Government महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लगातार काम करती रही है. 55 वर्ष तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस और 15 वर्ष तक राजद के साथ सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने बिहार को बर्बाद किया, बदनाम किया, और बिहार के लोगों को पलायन करने के लिए मजबूर किया.
उन्होंने कहा कि इस मानसिकता वाले ऐसे लोगों को बोलने का अधिकार नहीं है. ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए जो लोग मां-बेटियों को गाली देते हैं. जो दुष्कर्मियों को चुनाव में टिकट देते हैं, ऐसे लोग मां-बेटियों का सम्मान करना क्या जानें? उन्होंने कहा कि नवरात्रि में देवी की आराधना मां भारती की संतान करते हैं. मां भारती की संतान महिलाओं के सशक्तीकरण और उत्थान के लिए लगातार काम करते हैं. महिलाओं के रोजगार और सम्मान के लिए एनडीए जो काम कर रही है, इस कारण वे लोग बेचैन हैं.
इससे पहले Friday को Prime Minister Narendra Modi ने बिहार में ‘Chief Minister महिला रोजगार’ योजना का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में Prime Minister मोदी वर्चुअली शामिल हुए. योजना के तहत बिहार की 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10-10 हजार रुपये, यानी कुल 7,500 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई.
उप Chief Minister विजय सिन्हा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा बराबर होता है. यह चुनावी वर्ष है, राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन महामंत्री का दौरा होते रहता है. बिहार में जंगलराज रोकने के लिए और बिहार फिर से अराजकता का शिकार न हो, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को उनका मार्गदर्शन उत्साहित करता है.
–
एमएनपी/एएस